feelings shayari in hindi

Feelings Shayari In Hindi – 120+ Best Heart Touching Feelings Shayari 2026

नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Feelings Shayari in Hindi पर आधारित है। feelings वो एहसास होते हैं जो हम हर दिन महसूस करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें शब्दों में कह पाना आसान नहीं होता। कभी खुशी, कभी उदासी, कभी प्यार तो कभी खामोशी—दिल के अंदर बहुत कुछ चलता रहता है, लेकिन हम अक्सर चुप रह जाते हैं। इसी चुप्पी को आवाज़ देने के लिए हम आज आपके लिए feelings shayariemotional shayari, और दिल को छू लेने वाली शायरी लेकर आए हैं।

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने जज़्बात किसी को बता नहीं पाते। सामने वाला गलत समझ ले, यही डर हमें रोक देता है। लेकिन जब वही बात shayari on feelingsheart touching feelings shayari, या true feelings quotes बनकर सामने आती है, तो बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह जाती है। इस पोस्ट में दी गई शायरी उन्हीं अनकहे एहसासों को बयां करती है।

अगर आप भी feelings shayari in Hindiemotional feelings shayari, या dil ki baat shayari पढ़ना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके दिल के बहुत करीब होगी। उम्मीद है कि इन शायरियों में आपको आपकी अपनी feelings ज़रूर नज़र आएंगी और आप अपने जज़्बातों को शब्दों के ज़रिए महसूस कर पाएँगे।

Feeling shayari in Hindi 

तेरा नाम जपु तो खिल उठता हूं

दिल तो पास हो तो दुनिया लगती हसीन है ।।

मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता

उसकी परवाह बताती हैं ख्याल कितना है उसे ।।

वह मेहरबान हो जाए और पूछे क्या चाहिए

कहूंगा जैसे पहले था वैसा का वैसा चाहिए ।।।

खाने को कहूं मैं चांद तुझे अपना पर

आसपास जो तारे हैं उनसे उलझन है मुझे ।।

कुछ अजीब सा चल रहा है यह वक्त का सफर

गहरी सी खामोशी है खुद के अंदर।।

feel the words shayari in hindi

क्या फर्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं

जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं ।।

दिल लगती है मगर समझ आ जाता है कौन कैसा है नजर आ जाता है

दिखा करते हैं कुछ लोग अपनेपन का वक्त आने पर सब समझ आ जाता। है ।।।

हम अफसोस क्यों करें कि कोई

हमें नहीं मिला अफसोस को करें जिन्हें हम नहीं मिले। 

अपनों के ही साजिशें काम शिकार हो गए

जितना दिल साफ रखा हमने उतनी गुनहगार हो गए।।

तुम खुश रहो उनके साथ जो

तुम्हें मुझसे ज्यादा खुशियां दें ।।

feeling alone sad shayari in hindi

दुनिया को खुशी चाहिए और

मुझे हर खुशी में तुमचाहिए।।

खामोशी से मतलब नहीं मतलब तो बातों का है

दिन तो गुजर जाते हैं मसाला तो रातों का है।।

निभाने वाला आपके हजार गलती अभी माफ कर सकता है

और छोड़ने वाला एक गलती पर भी छोड़ जाता है।।

टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए

किसी को लग जाए इसलिए हम सब से दूर हो गए।।।

क्या फर्क पड़ता है हम कैसे हैं

आप मानो ना मानो हम वैसे ही हैं जैसे हम है ।।

love feeling shayari in hindi

तुम समंदर के हकदार हो

एक कतरे के लिए मत रोना ।।

यह मोहब्बतें जब कितनी भी तकलीफ दे

मगर सुकून भी हमेशा उसी के पास मिलता है।।

हमारी गलतियों मशहूर है जमाने में

फिक्र वह करें जिनके गुना अभी पर्दे में है ।।

जो जाहिर करना पड़े वह दर्द कैसा 

और जो दर्द ना समझ सके वह हम दर्द कैसा ।।

परखा बहुत गया मुझे

लेकिन समझ नहीं गया।।

Feelings shayari in hindi for girlfriend

खत्म हो गई उनसे भी रिश्ते जिनको

देखकर लगता था कि यह उम्र भर साथ  देंगे ।।

गहरे पानी की तरह

रहिए चुपऔर शांत ।।

अक्सर खूबसूरत हंसी के पीछे

दर्द बहुत गहरे होते हैं जनाब ।

जाने दो जिसको जहां जाना है

पथ मांगे हुए प्रेम को प्रेम नहीं भीख कहते हैं ।।

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको यह feelings shayari in Hindi वाली पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी। अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो कहीं न कहीं आपको अपनी ही feelings इन शायरियों में दिखाई दी होंगी। क्योंकि feelings सबके पास होती हैं, बस हर कोई उन्हें बोल नहीं पाता। और जब वही feelings शायरी के रूप में सामने आती हैं, तो दिल अपने आप जुड़ जाता है।

अगर इस पोस्ट की कोई भी emotional shayari आपके दिल को छू गई हो, तो उसे अपने खास इंसान के साथ ज़रूर शेयर कीजिए। कभी-कभी एक छोटी सी shayari भी सामने वाले को यह एहसास करा देती है कि आप क्या महसूस कर रहे हैं। आप चाहें तो इन feelings shayari को अपना status भी बना सकते हैं या किसी को message करके भेज सकते हैं।

अगर आपके मन में भी कुछ बातें हैं, कुछ feelings हैं जो आप शब्दों में कहना चाहते हैं, तो नीचे comment में ज़रूर लिखिए। आपकी लिखी हुई बात किसी और के दिल से भी जुड़ सकती है।

और अगर आप आगे भी ऐसी ही feelings shayari in Hindidil se likhi shayari, और real emotions वाली शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी website पर आते रहिए। हम कोशिश करेंगे कि हर बार आपके दिल की बात शब्दों में आपके सामने ला सकें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *