Maa shayari in hindi 2 line
नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Maa Shayari in Hindi पर आधारित है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, त्याग और प्यार समाया होता है। माँ के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी अधूरी लगती है। जब इंसान थक जाता है, टूट जाता है या अकेला महसूस करता है, तब माँ की एक दुआ और एक मुस्कान ही उसे फिर से जीने की ताकत दे देती है। इसी अनमोल एहसास को शब्दों में उतारने के लिए हम आज आपके लिए maa shayari, mother shayari in hindi, और दिल को छू लेने वाली शायरी लेकर आए हैं।
माँ सिर्फ जन्म देने वाली नहीं होती, बल्कि हर दर्द को अपने दिल में छुपाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली होती है। इस पोस्ट में दी गई emotional maa shayari, maa par shayari, और heart touching maa quotes उन जज़्बातों को बयान करती है, जिन्हें हम अक्सर महसूस तो करते हैं, लेकिन कह नहीं पाते। माँ का प्यार बिना किसी शर्त के होता है, और यही प्यार इंसान को अंदर से मजबूत बनाता है।
अगर आप भी maa shayari in Hindi, mother love shayari, या maa ke liye shayari पढ़ना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके दिल के बहुत करीब होगी। उम्मीद है कि इन शायरियों के ज़रिए आप माँ के प्रति अपने प्यार और सम्मान को महसूस भी करेंगे और शब्दों में भी बयां कर पाएँगे।
Maa Shayari in Hindi
उम्र कोई भी हो मायने नहीं रखती माँ की ज़रूरत हमे हर उम्र से पड़ती है ।।।
आँखों का पानी और दिल की कहानी माँ के सिवा कोई नहीं समझ सकता।।
बदलती हुई दुनिया में ,कभी ना बदलने वाला सुकून है, माँ
गुस्सा हो कर भी फ़िक्र करने वाली सिर्फ़ माँ होती है।।
उपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।।
बात छोटी सी है कहाँ जरूरी है, ज़िंदगी मेरी है पर टेंशन माँ को है।।
maa ke liye shayari in hindi
सुकून क्या है, बस। माँ मुस्कुरा दे।।
प्यार तो हम भी करते है मगर अपनी माँ से आई लव यू मां।
ज़िंदगी ने एक बात ज़रूर सिखाई, माँ के सिवा कोई अपना होता ही नहीं है।।।
माँ एक मेरी मोहब्बत सच्ची है बाकियों। में शर्त बोहत है।।
माँ वो महकता फूल है जिससे पूरा घर महकता है।।।
बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं जिसने तुम्हें बड़ा किया है।।
maa par shayari in hindi
माँ की दुआ वक़्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।।
घर में चाहे कितने लोग हो, अगर माँ ना हो तो घर खाली खाली सा ही लगता है।।
पूरी दुनिया को नाराज रहने दो अगर माँ बाप ख़ुश है तो वफ़ादार हो तुम।।
मतलब भरे जमाने में जो बिना मतलब के प्यार करती है वह मां है
फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कहती है मैं खूबसूरत हूं बहुत यह मेरी मां कहती है ।।
maa shayari in hindi 2 line
कितना भी लिखे उसके लिए बहुत कम है सच तो यह है कि मा है तो हम है ।।
मांग लू यह मन्नत की फिर यही जहां मिले फिर वही गोद फिर वही मां मिले ।।
जब दवा काम नहीं आती तब मां की दुआ काम आती है।।
हंसती हुई मां से ज्यादा खूबसूरत इस दुनिया में कुछ भी नहीं ।।
जीवन में हर चीज पराई हैं जो अपनी है वह सिर्फ मां है ।।
खुद को भूलो तो मेरी पहचान सवार देती हैं मां मेरी सर पर हाथ फेर हर थकान उतार देती हैं ।।
maa pe shayari in hindi
मां को खुद नहीं पता पर वहीं हर त्योहार की रौनक है ।।
जिंदगी ने एक बात जरूर सिखाई, मा के सिवा कोई अपना नहीं होता ।।
मेरी मां आज भी अनपढ़ ही है ,
रोटी एक मांगती हूं लाकर दो देती है ।।
हजारों ग़म हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं , जब हंसती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं ।।
घर से कितना भी दूर रह लो, चोट लगने पर मा ही आती है।।
मुझे किसी और जन्नत का नहीं, पता क्योंकि हम मां के कदमों को ही जन्नत कहते है ।।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई maa shayari in Hindi ने आपके दिल को जरूर छुआ होगा। अगर इन शायरियों में से कोई भी maa par shayari या emotional maa shayari आपकी भावनाओं से जुड़ी लगी हो, तो समझिए कि ये शब्द अपने मकसद में सफल रहे। माँ के लिए लिखे गए शब्द कभी पूरे नहीं होते, क्योंकि माँ का प्यार शब्दों से कहीं बड़ा होता है।
अगर आपको ये mother shayari, maa ke liye shayari, या heart touching maa quotes पसंद आए हों, तो इन्हें अपनी माँ के साथ, अपने परिवार के साथ या अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। कई बार माँ को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए बस कुछ सच्चे शब्द ही काफी होते हैं।
अगर आपके पास भी माँ से जुड़ी कोई याद, भावना या maa shayari है, तो उसे नीचे comment में जरूर लिखिए। आपकी लिखी हुई बात किसी और के दिल को सुकून दे सकती है।
