Husband Wife Love Shayari
|

Husband Wife Love Shayari

हिंदी शायरी का सबसे खूबसूरत तरीका यही है कि हम इसके जरिए अपने दिल की बात अपने चाहने वाले तक पहुँचा सकें। खासकर जब बात पति और पत्नी के प्यार की हो, तो शब्दों का सही होना बहुत ज़रूरी हो जाता है। इसी वजह से लोग आज भी Husband Wife Love Shayari पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं।

इसी सोच के साथ आज आप सभी का हमारी नई पोस्ट Husband Wife Shayari in Hindi में स्वागत है।
मेरा नाम पिक है और मैं आप सभी का Shayarinama.com पर दिल से स्वागत करता हूँ। आज इस पोस्ट में हम हसबैंड वाइफ लव शायरीपति पत्नी प्रेम शायरी, और पति पत्नी के रिश्ते पर शायरी के बारे में बात करने वाले हैं।

यहाँ हमने पति पत्नी शायरी इन हिंदी का एक ऐसा कलेक्शन तैयार किया है, जो सीधे दिल से जुड़ता है। ये शायरी उन लोगों के लिए है जो अपने पार्टनर से कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन शब्दों में ठीक से बोल नहीं पाते। जब आप ये हसबैंड वाइफ रोमांटिक शायरी अपने पार्टनर को भेजेंगे, तो उन्हें आपका प्यार और एहसास दोनों महसूस होगा।

अक्सर समय के साथ ऐसा हो जाता है कि हम अपनी फीलिंग्स और भावनाओं को खुलकर जाहिर नहीं कर पाते। दिल में बहुत कुछ होता है, लेकिन बोलने से पहले हम रुक जाते हैं। ऐसे में पति पत्नी लव शायरी हिंदी सबसे अच्छा तरीका बन जाती है, क्योंकि शब्दों के जरिए कही गई बात सीधे दिल तक पहुँचती है।

उम्मीद करता हूँ कि यहाँ दी गई ये हसबैंड वाइफ शायरीपति पत्नी प्यार शायरी, और मैरेज रिलेशनशिप शायरी आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगी और आपके प्यार को और गहरा करेगी। अगर आपको ये शायरी अच्छी लगे, तो इन्हें अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

husband wife love shayari in hindi

पति-पत्नी को लुटा देनी चाहिए मोहब्बत के खजाने,

मांग लेनी चाहिए माफी अगर भूल हो जाए अनजाने,,

जिंदगी में कुछ ना पा सकूं तो क्या गम है

पर आप जैसा हमसफ़र पाया तो क्या कम है।।

तेरा प्यार मुझ में समय है प्यार करना तुझी से मुझे आया है

तू रहे मेरे साथ उम्र भर यही तो मैं बस चाहा है और यह चाहत मैं जागी है आई लव यू माय वाइफ।।

True Love Husband Wife Shayari

किसान तेरे मुझे जीना है पास तो हो जिंदगी थम जाती है

रहना मुझे है तेरे पास ही देख तुझे कि मेरे चेहरे पर हंसी आती है 

माय वाइफ माय लव।।

पास तू है तो चैन आता है नाम तेरा सुकून लाता है

हर दुआ में तुझे मांगा है तेरे प्यार से मेरा सच्चा नाता है ।।

बिना तेरे कुछ नहीं मेरा साथ तेरे ही तो हर सवेरा है

हर लम्हा तुझे जुड़ जाता हूं मैं जब तू मुझे देखकर मुस्कुरा देता है ।।

Love Shayari for Husband and wife

आंखों में तेरी जो बात है वह अपना मुझे बनाती है

मिला जो दिल है उसको सुकून, जब तुम मुझे गले लगाती है ।।

तेरा नाम है लबों पे सजा कर तुझे दिल में बस कर

तू रहे हर पल साथ मेरे तेरा एहसास सांसों में समा कर ।।

तेरे संग जो बीते पल वो हमारा प्यार था

तो साथ हो तो डर नहीं तेरे साथ तो सात समुंदर पार है।।।

हाथ में तेरे मेरे हाथों ऐसे ही रोज सवेरा हो

तू रहे जिंदगी भर मेरा यह ख्वाब मेरा हमेशा पूरा हो ।।

तुझे छुआ तो लगा हाथ तेरा ना छोड़ कर जाऊंगा

मैं संग तेरे जो सफर है सारी जिंदगी पर निभाऊंगा ।

सिवा तेरे कुछ नहीं चाहिए तेरे दिन का चैन जीना है

तुझे मेरा हर दिन खास साथ तेरे ही जिंदगी मुझे जीना है ।।

Romantic Husband Wife Love Shayari

तेरा नाम दिल में सजा रखा है तुझे अपना बना रखा है

तेरे साथ है रोशन मेरा जहां तुझे

अपने दिल में समा रखा है ।।

तू पास में रहे और क्या चाहिए मुझे बता तेरा साथ चाहिए

मुझे तेरा नाम हो मेरे सांसों पर अब इससे ज्यादा

मुझे और क्या चाहिए तू ही बता ।।

दिल में रहना चाहता हूं तेरे में रहने दोगी क्या?

तुझे खुद में बसाना चाहता हूं बसने दोगी क्या ?

और जब तुम पास आए थे मेरे मुझे इश्क हुआ था

तेरे इश्क में खोना चाहता हूं खोने देगी क्या??

तेरी आदत हो गई तेरे साथ जीना चाहती हूं

तू रहे मेरे पास तेरे साथ हर खुशी का गम पीना चाहती हूं

अपनी पूरी जिंदगी तेरे साथ बिताना चाहती हूं

जब तक सांस चले हर एक सांस तेरे साथ गुजारना चाहती हूं आई लव माय हस्बैंड ।।

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि यहाँ दी गई Husband Wife Shayari in Hindi आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर इनमें से कोई भी हसबैंड वाइफ शायरी या पति पत्नी लव शायरी आपको दिल से अच्छी लगी हो, तो उसे अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर कीजिए।

अगर आपने भी कभी पति पत्नी के रिश्ते पर शायरी लिखी है या पढ़ी है, तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। इससे न सिर्फ हमारा हसबैंड वाइफ शायरी कलेक्शन और अच्छा होगा, बल्कि आगे पढ़ने वाले लोगों को भी नई और सच्ची शायरी पढ़ने का मौका मिलेगा।

क्या आपके जीवन में भी कभी हसबैंड वाइफ शायरी इन हिंदी के जरिए कोई बदलाव आया है?
क्या शायरी के शब्दों ने आपको अपनी फीलिंग्स और भावनाओं को आसानी से व्यक्त करने में मदद की है?

अगर हाँ, तो अपना अनुभव नीचे कमेंट में जरूर लिखिए। आपका लिखा हुआ अनुभव दूसरे लोगों को यह समझने में मदद करेगा कि आखिर शायरी के शब्द एक पति-पत्नी के रिश्ते को कितना खूबसूरत और मजबूत बना सकते हैं

Similar Posts

  • |

    Gf ko Manane Wali Shayari

    नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी गलती मान चुके हैं और अब अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाना चाहते हैं। कई बार छोटी-सी गलतफहमी या गुस्से की वजह से रिश्ता थोड़ा दूर हो जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हमेशा मनाने का रास्ता ढूंढ लेता है। ऐसे…

  • Trust Shayari In Hindi 2026 – Best Bharosa aur Vishwas shayari

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Trust Shayari in Hindi पर आधारित है। भरोसा किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होता है। जब रिश्तों में trust होता है, तो दूरियाँ भी पास लगने लगती हैं, और जब भरोसा टूट जाता है, तो पास रहकर भी लोग दूर हो जाते हैं। इसी एहसास को शब्दों में उतारने के लिए…

  • |

    Sad Shayari 2 Line in Hindi | Heart Touching Sad Shayari

    Sad Shayari 2 Line उन लोगों के लिए होती है जो कम शब्दों में अपने गहरे दर्द को बयां करना चाहते हैं। जब ज़िंदगी में कुछ बातें अधूरी रह जाती हैं और दिल भारी हो जाता है, तब दो लाइन की सैड शायरी उस एहसास को सच्चाई के साथ सामने रखती है। आज के समय में 2…

  • Pyar Bhari Shayari | Romantic Love Shayari for Couples

    नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट प्यार भरी शायरी पर आधारित है। प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे हर कोई महसूस करता है, लेकिन हर कोई उसे शब्दों में सही तरह से कह नहीं पाता। कई बार दिल में बहुत कुछ होता है, पर सामने वाले से बोलते समय शब्द कम पड़ जाते हैं। ऐसे में pyar bhari…

  • |

    Jhooth Shayari in hindi

    Aaj hum aap sabke liye jhooth shayari in Hindi ka ek special collection lekar aaye hain. Internet par kabhi-kabhi sahi feeling ke hisaab se sahi shayari dhoondhna bohot mushkil hota hai, lekin hamari website par aapko har mood, har emotion ke liye perfect shayari mil jayegi. Humne ye collection isliye banaya hai kyunki shayari sirf words nahi…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *