Best [ 199+ ] Hindi shayari In hindi 2026
नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Hindi Shayari in Hindi में आप सभी का दिल से स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह Hindi Shayariकी पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी, क्योंकि इसे खास तौर पर शायरी पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है।
इस पोस्ट में हमने Hindi Shayari Collection का एक बेहतरीन और यूनिक कलेक्शन जोड़ा है। यहाँ आपको sad shayari in Hindi, heart touching shayari, ishq shayari Hindi, love shayari in Hindi, breakup shayari in Hindi, इश्क़ हिंदी शायरी, और romantic love shayari जैसी कई तरह की शायरी एक ही जगह पर पढ़ने को मिलेगी।
अगर आप अलग-अलग moods और emotions से जुड़ी unique Hindi shayari पढ़ना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। उम्मीद है कि जब आप इस पूरे कलेक्शन को पढ़ेंगे, तो आपको अपनी फीलिंग्स से जुड़ी शायरी ज़रूर मिलेगी और यह पोस्ट आपके दिल को छू जाएगी
Hindi shayari in hindi
जिसको चाह उसी से दुरिया मिली
जिनसे नफ़रत की थी वही पास आ गए।

जितना मैंने उसे मनाया,
उतना तो मैंने कोई त्योहार भी नहीं मनाया।।
तेरे थोड़े से वक्त के लिए बोहत सारा इंतज़ार करते है हम।।
दूरिया मायने नहीं रखती जब दिल
एकड़ उसरे के लिए वफ़ादार हो।।
प्रेम बिछड़ता नहीं
शिकायते हो तो झगड़ा करता है।।
कितना अच्छा होता ना अगर
यादे भी डिलीट हो जाती।।
ज़िद भी बदल दी जाती है दोस्त,
कल जिसे पाने की जिद्द थी आज उसे भुलाने की ज़िद है।।
एक समझने वाला
हज़ारों चाहने वालों से बेहतर है।।
मेरी प्रेम की दुनिया औरों से अलग है,
तुम्हारी अदा से ज़्यादा मैं तुमहरी मर्यादा को सम्मान दूँगा ।।
हर लड़का जिस्म नहीं माँगता
हर लड़की पैसों पर नहीं मरती।
कुछ रिश्ते लगों की सोच से
ज़्यादा पवित्र होते है।।
Hindi Shayari 2 Line
नाराज़गी फ़ोन तक ही रहने देना
कभी अचानक मिल जाऊँ तो मुस्कुरा देना।।

फ़िक्र कैसे ना करूँ तुम्हारी,
एकलौती पसंद हो तुम हमारी।
थक गया हूँ रिश्ते बचाते बचाते
कोई तो मुझे भी मिले जो खोने से डरे।।
आज जरूरत है तो कोई नहीं है
कल कोई भी हो जरूरत नहीं।।
Sad Shayari Life 2 Line english in Hindi
सबकी परेशानिया सुनता हूँ
अपनी बताने का मन नहीं करता।।

हज़ार दुख के बाद
जो मुस्कुरा दे वो बेशर्म हूँ मैं।।
अपनी हर पसंदीदा चीज़ खोने का वरदान मिला है मुझे।।
किसी को आसानी से मत मिल जाना, लोग कदर नहीं करते।।
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौनसा जरूरी है।
सब कुछ ज़िन्दगी नही मिलता,
कुछ चीज़े मुस्कुराते हुए छोड़ देनी चाहिए।।
khamoshi Shayari 2 Line Heart Touching
बदला लेने में वो मजा नहीं है जो खामोशी से बदल जाने में है।।

घावों के ठीक हो जाने से हादसे नहीं भुलाए जाते।।
अभी मंजिल पर नज़र है ,
लोगों को बाद में देख लेंगे।
ज़िन्दगी सफल तभी है जब ख़ुद का परिचय ख़ुद ना देना पड़े।।
वो बेटे कभी बिगड़ नहीं पाते,
जिन्होंने माता पिता का संघर्ष देखा है।।
अलग रखता हूँ अंदाज़ अपना किसी और जैसा बनने का शोक नहीं हमे।।
हमे टूटना पसंद है, मगर किसी के आगे झुकना नहीं।।
ज़िंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है ,
आपको खिलाड़ी बनाना है या फिर खिलौना।।
अपनों ने सिखाया है की अपना कोई नहीं होता।।
उसके क़ाबिल नहीं थे हम सो हमने फिर
आँखे पोछीं दर्द समेटा दिल उठाया और चलते बने ।।
लड़कों को पैसा ही सब कुछ दिल सकता है।
इज्जत, प्यार, सुंदरता और अपनी बात रखने का हक ।।
एक लड़के की पूरी struggle एक ही लाइन मैं
तौल दी जाती है कितने कमाते हो।।
परेशानी ये नहीं की दिन बुरे चल रहे ,
मसला ये है की दिन भी जवानी के है ।।
एक बात तो सच है बिजी रहने से इंसान
के आधे दुख तो ऐसे ही ख़त्म हो जाते है।।

Hindi Shayari Love
बस दो ही खाविश है मेरी,
पहली तुम ख़ुश रहो,
दूसरी तुम हमेशा मेरे साथ रहो।
मर गए तो अलग बात है वरना किसी,
के कहने से हम तेरा साथ छोड़ने वाले नहीं है।।
ना हमे स्वर्ग की कोई तलब रही
ना हमने नर्क जितने पाप किए।
Sad Shayari😭 life 2 line Hindi
मेरी उनसे कोई ख़ास दुश्मनी नहीं है,
मैं सच बोलता हूँ बस इसलिये उनको मुझसे नफ़रत हो गई।

मैं हूँ तभी तो शिकायत है कभी सोचा है ,
अगर मैं ना रहा तो कौन तुम्हारे लिए तुमसे ही लड़ेगा।।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।।
जिस तरह मैंने तुझे चाहा है
कोई और चाहे तो बेशक भूल जाना मुझे।।
तुम वो शक्स हो जो मुझे पलभर में
खुश और उदास करने की ताक़त रखते है।।
तू वो आख़िरी इश्क़ है मेरा,
जो मुझे पहली बार हुआ है।।
उमर नहीं थी इश्क़ करने की
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।
विश्वास की डोर जितनी मजबूत होगी,
रिश्ते की उम्र उतनी लंबी होगी।।
इश्क़ उसी के करो जिनमें कमियाँ, हज़ार हो
ये खूबियाँ वाले चेहरे इतराते बहुत है।।
किसी ने पूछा : प्रेम क्या है?
मैंने कहा : जो किसी और का हो कर भी मेरा है बस वही प्रेम है।।
Hindi Shayari on Life
बस इतनी सी दुआ है रब से तेरा हर दर्द
मेरा हो जाए और मेरी हर ख़ुशी तेरी हो जाए।।

कोई तुनहरी जगह नहीं ले सकता,
चाहे तुम बात करो या ना करो।।
कभी दूर मत होना मुझे,
इस दिल की आख़िरी पसंद हो तुम।।
पता नहीं क्या जादू कर दिया है,
हर वक्त आपकी ही याद आती रहती है।
Hindi Shayari 2 Line Attitude
जिनके क़रीब बहुत लोग हो
उनसे दूर रहना ही ठीक है।
जानवर मोहब्बत पहचान लेते है, मगर इंसान नहीं।।
सारे ही तजुर्बे नहीं थे,
कुछ ग़लतियाँ भी थी।।
कोई पाने को तरस गया,
किसी को मिला तो कदर ही नहीं की।।
मन को माना लेना ही सही है,
क्यूंकि हर जिद्द ख़ुशी नहीं देता।।
ख़ुद में उलझे से है,
और जमाना हमे घमंडी कहता है।।
जरूरी नहीं सब मुकम्मल हो,
कुछ किस्से अधूरे ही खूबसूरत होते है।
Hindi shayari 2 line for girl
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौनसा जरूरी है।।
अपनी हर पंसदीदा चीज़,
खोने का वरदान प्राप्त है मुझे।।
यार तेरी हर मुस्किल में खड़ा हूँ,
मुझे बोहत मिले है ऐसा कहने वाले।
नए सफ़र में ख़ामोशी को चुना है मैंने,
क्यूंकि बिना गलती के बहुत कुछ सुना है मैंने।
नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी हम
खुश है अपने तकलीफ़ों के साथ।।
Instagram 2 Line Shayari on Life
देख लेना एक दिन वो चाहेंगे हमको
और हम छोड़ देंगे उनको।
लापरवाही ही अच्छी है साहब,
परवाह करो तो लोग सस्ता समझ लेते है।
सब्र करते करते सारी खविशें ही ख़त्म हो गई।
कोई भी नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
और कोई नहीं जिसे में तेरी तरह प्यार कर सकू।
एक चेहरा अगर दिल में बस जाए ना तो लाख हसीन मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता।।
थाम लेना हाथ मेरा उस मॉड पर,
जब मुझे सिर्फ़ तुम्हारी ज़रूरत हो।।
Hindi Shayari 2 Line on Life
मिलते होंगे लोग किस्मत से
मेरी तो किस्मत ही तुम हो।
विश्वास की डोर जितनी मजबूत होगी,
रिश्ते की उम्र उतनी लंबी होगी। ।
ये दिल तुम्हारे पास ही रख लो,
मेरे से ज़्यादा तो ये तुम्हारी फ़िक्र करता है। ।
तुमहरा होना मेरे लिए हावा जैसा है,
जरा सा भी इधर उधर हुए तो सांस रुकने लगती है।
कभी कभी इतना प्यार आता है, दिल करता है तुम्हें खा जाऊँ।
तुम्हें देख कर मेरी शरारते बढ़ जाती है,
वरना हम अच्छे खासे शरीफ है।
सुकून कहु या जान
दोनों ही आप ही हो।,।
Sad Shayari Life 2 Line
सीने से लगाकर सुनो वो धड़कन जो
हर पल तुमसे मिलने की ज़िद करती है ।।
सुबह होती ही जो इंसान हमे सबसे पहले याद आता है वह सिर्फ़ तुम हो।।
तू आए अरु आकर लिपट जाए मुझसे
उफ़्फ़ ये मेरे महँगे ख्वाब।।
बस क़रीब इतना रहना है की
बात ना हो तो भी दूरी ना लगे।।
किसी को आसानी से एम ऐट मिल जाना,
लोग कदर नहीं करते।।
सौ दर्द छिपे है सीने में।
मगर अलग ही मजा है हस के जीने में।/
प्रेम वो सगफ़र है
जिसमे बुद्धि डूब जाती है।
Hindi Shayari Sad
अक्सर खूबसूरत हँसी के पीछे,
दर्द बहुत गहरे होते है।
हस्ता हुआ वो लम्हा नाम हो गया,
मेरा लोगों से मिलना अब कम हो गया।।
हर कोई आपको नहीं समझेगा,
युआही ज़िंदगी है और हकीकत भी ।।
लोग हमे इस तरह याद करते है,
यार एक काम था।।
ले डूबेगी तुम्हें,
हमसे बेहतर की तलाश।।
Taane marne wali hindi shayari
शहद जैसे मीठे लोग ही,
मधुमक्खी जैसे डंक मारते है।।
कहा से लाऊ, वो नसीब जो मुझे तेरा कर दे
पसंद तो एक ही रहगी चाहे वो मिले या ना मिले।।
अगले जन्म आना तो सिर्फ़ मेरे लिए आना।
limited सी ज़िंदगी में unlimited प्यार है तुमसे।।
सही लोग अगर साथ हो तो बुरे दिन भी अच्छे बन जाते है।।
तुम बहुत ज़रूरी हो अगर तुम समझो तो।
तुम आने का वादा तो करो,
हम तमाम उम्र गुज़र देंगे इंतज़ार में।।
बेफ़िकर है हम आईने सा किरदार रखते है,
फ़िक्र वो करे जो चेहरे दो चार रखते है।
छुपा लेते है हम अपनी हसी में अपना ग़म,
लोग हमे देख कर हम जैसा बनने की दुआ करते है।
आज़माना और अपनाना फ़र्क़ है।
Hindi Shayari Attitude
मतलब है तो जिक्र है,
वरना किसको किसकी फ़िक्र है।
ज़िंदगी है जी लो,
वरना गुज़र जाएगी
तुम इश्क़ करो और दर्द ना हो,
मतलब दिसंबर की रात हो और सर्द ना हो।
माना की हमे सलीक़ा नहीं इश्क़ का तुमने
भो तो हर बार इशारे नहीं समझे।।
ये दौर मोहबत का नहीं
ये दौर पैसों का है साहब।
वक्त पर आया करते थे जवाब उनके,
ये भी एक वक्त की बात है।
मजबूरिया तेरी समझते समझते बात सारी समझ गए हम।
GF खोजन में गया GF मिली ना कोय
भैया भैया सब कहे बाबू कहे ना कोय।।
किसी को आसानी से मत मिल जाना
लोग सस्ता समझने लगते है।
वो कभी डरा ही नहीं, मुझे खोने से
वो क्या अफ़सोस करेगा, मेरे ना होने से।।
वो मन बना चुके थे दूर जाने का,
हम लगा हमे मनाना नहीं आता।।
वो मिला ऐसे जैसे कभी जाएगा ही नहीं,
गया ऐसे जैसे कभी मिला ही नहीं।।
याद तुम्हें भी आएगी वो लम्हे,
की कोई था जब और कोई नहीं था।।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह Hindi Shayari in Hindi वाला पोस्ट ज़रूर पसंद आया होगा। अगर इस पोस्ट में शामिल heart touching Hindi shayari, sad shayari, love shayari, या ishq shayari आपको अच्छी लगी हो, तो इस पोस्ट को आगे ज़रूर शेयर करें और अपने दोस्तों से भी कहें कि वे इसे पढ़ें और शेयर करें। क्योंकि यहाँ आपको बेहतरीन और यूनिक हिंदी शायरी का कलेक्शन पढ़ने को मिलता है, जो हर दिल को छू जाता है।
शायरी सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं होती, बल्कि महसूस करने के लिए होती है। जब आप ऐसी best Hindi shayari अपनों के साथ शेयर करते हैं, तो रिश्तों में अपनापन और भावनाएँ और गहरी हो जाती हैं। हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको आपकी फीलिंग्स से जोड़ने में मददगार साबित हुई होगी।
अगर आप आगे भी ऐसी ही Hindi shayari, romantic shayari, sad shayari in Hindi, और अलग-अलग emotions से जुड़ी शायरी पढ़ना पसंद करते हैं, तो हमारी वेबसाइट के Home Page पर ज़रूर विजिट करें।
👉 Visit Here: shayarnama.com
