Gf ko Manane Wali Shayari
नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी गलती मान चुके हैं और अब अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाना चाहते हैं। कई बार छोटी-सी गलतफहमी या गुस्से की वजह से रिश्ता थोड़ा दूर हो जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हमेशा मनाने का रास्ता ढूंढ लेता है। ऐसे समय में gf ko manane wali shayari सबसे आसान और दिल से निकला हुआ तरीका बन जाती है।
इस पोस्ट में हमने gf ko manane wali shayari in Hindi, sorry shayari for girlfriend, और love sorry shayari का ऐसा कलेक्शन रखा है जो सीधे दिल से निकलकर सामने वाले के दिल तक पहुँचता है। अगर आप अपने प्यार को फिर से मुस्कुराते देखना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके काम जरूर आएगी।
Gf ko Manane Wali Shayari
तेरी खामोशी में एक कहानी सी है
चल मुझे बता दे कौन सी बात तेरी मुझे नहीं माननी है ।।
एक तो तेरा गुस्सा ऊपर से तेरा प्यार
दोनों ने साथ लेकर चलो और बता की चाहिए तने ।।
क्या तुम्हें मना भी तो लूं और तुझे हंस भी तो लूं
पर एक बात बता यह रोज-रोज बिना बात के रूठना कहां से सीखा ।।
चल छोड़ना गुस्सा अब मन भी जा
बहुत याद आ रही है तेरी चलो मेरे पास आ भी जा ।।
कितने दिन हो गए तेरे से बात नहीं हुई
तुझे पता है मेरे दिल में सुबह ऐसा लगे जैसे बरसात सी हुई ।
Ruthi girlfriend ko manane ki shayari
मेरी लाडो मेरी मोटो मान वि जा
कितना रुलाएगी मैंने थारा ही तो हु में।।।
तेरे बिना सब सोने सा लगता है
मुझे छोड़ना गुस्सा तेरी आवाज सुनने का मन करता है ।।
गुस्सा तेरा भी दिल से प्यार है मैंने पर
रूठना तेरा मुझे किसी और बात का इशारा लागे हैं ।।
तेरे गुस्से में भी इश्क झलकता है
हर बार पहले तू ही पिघलता है ।।
girlfriend ko manane ki shayari
तो बोल ना बोले पर मैं समझ जाऊं
तेरी खामोशी को भी मैं मुस्कान बन जाऊं ।।
तू नाराज है तो मैं खुद को सजा दूं
बता तेरी मुस्कान की क्या कीमत है ।।
तू गुस्सा है तो चॉकलेट लाकर दे दूं
पर तेरे होठों पर खामोशी है बता स्माइल की कर ला कर दूं ।।
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से तो आई है
क्योंकि आदि तो तुझे सताने में और आदि तुझे मनाने से आई है ।।
रूठी हुई प्रेमिका को मनाना शायरी
तू रूठ जाता है तो मेरा दिल टूट जाता है
बता कैसे संभाले में खुद को तेरे बिना मेरा खुद का दिल भी मुझसे दूर हो जाता है ।।
अगर तुम हजार बार भी रूठ जाए तो भी मना लूंगा
तुझे मगर देख मोहब्बत के बीच में कोई तीसरा शामिल नहीं होना चाहिए ।।
कितना सुना लगता है जब चांद हो और
तारे नहीं इस तरह जिंदगी में जिंदगी हो पर तुम नहीं ।।
हर बार मेरी जिंदगी में मिठास बनकर आती है
जब तू रूठने के बाद भी मेरे पास ही आती है ।।
मेरी आंखों में एक हसीन ख्वाब सजा दे देख कर मुझे तू
बस एक बार मुस्कुरा दें किस्मत बदल जाएगी मेरी अगर तू मुझे अपनी जान बना दे ।।
Gf ko manane wali shayari in Hindi
छोड़ सब ने तू यूं बात एक रोज-रोज का नखरा तेरा की कर बात चलेगी
मैं मनाऊं और तू रूठे हैं बता जिंदगि यू कीकर चलेगी।।।
हमसे कोई नादानी हो जाए तो माफ कर देना हम याद ना कर पाए
तो माफ कर देना दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं है पर यह दिल ही रुक जाए तो माफ कर देना ।।
नाराजगी भी एक प्यार है तेरे हिस्से की सारी बातें बचा रखी हैं
जब भी शेर खुलेगा तो हम दोनों खुलकर बातें करेंगे ।।
मेरी जान से खेलना अच्छा नहीं यह तुम
रोज-रोज रूठ जाया करती हो जान यह अच्छा नहीं ।।।
Sorry shayari for girlfriend manane ke liye
तुम भले ही मुझसे नाराज रहो मैं मानता रहूंगा
मगर तुम्हें दिल से निकलने की बात सोचना मत। ।।
टूटी किस्मत को संवारने में थोड़ा सा वक्त लगता है
पर मेरी जान मुझसे रूठी हो तुम्हें मनाने में जमाने लग जाता है ।।
चल छोड़ अब किस बहुत हो गया आकर
लिपट कर मुझसे कह दे मैं मान गई ।।
अगर तुम नाराज हो हमसे तो शिकायत करो यूं
खामोश रहने से दो दिल की दूरियां नहीं मिटती ।।
धड़कन बनकर आप दिल में समा गए हर पल आपकी याद में बिताते हैं
आंसू निकल जाते हैं जब आपकी याद आती है और जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते हैं ।।
उम्मीद है कि ये gf ko manane wali shayari आपके रिश्ते में आई दूरी को थोड़ा कम करेगी। अगर इन शायरी में से कोई एक भी लाइन आपकी फीलिंग को सही तरह से बयां कर पाई हो, तो उसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। और ऐसी ही और love shayari, sorry shayari, और romantic shayari पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें।
