Gf ko Manane Wali Shayari
|

Gf ko Manane Wali Shayari

नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी गलती मान चुके हैं और अब अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाना चाहते हैं। कई बार छोटी-सी गलतफहमी या गुस्से की वजह से रिश्ता थोड़ा दूर हो जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हमेशा मनाने का रास्ता ढूंढ लेता है। ऐसे समय में gf ko manane wali shayari सबसे आसान और दिल से निकला हुआ तरीका बन जाती है।

इस पोस्ट में हमने gf ko manane wali shayari in Hindisorry shayari for girlfriend, और love sorry shayari का ऐसा कलेक्शन रखा है जो सीधे दिल से निकलकर सामने वाले के दिल तक पहुँचता है। अगर आप अपने प्यार को फिर से मुस्कुराते देखना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके काम जरूर आएगी।

Gf ko Manane Wali Shayari

तेरी खामोशी में एक कहानी सी है

चल मुझे बता दे कौन सी बात तेरी मुझे नहीं माननी है ।।

एक तो तेरा गुस्सा ऊपर से तेरा प्यार

दोनों ने साथ लेकर चलो और बता की चाहिए तने ।।

क्या तुम्हें मना भी तो लूं और तुझे हंस भी तो लूं

पर एक बात बता यह रोज-रोज बिना बात के रूठना कहां से सीखा ।।

चल छोड़ना गुस्सा अब मन भी जा

बहुत याद आ रही है तेरी चलो मेरे पास आ भी जा ।।

कितने दिन हो गए तेरे से बात नहीं हुई

तुझे पता है मेरे दिल में सुबह ऐसा लगे जैसे बरसात सी हुई ।

Ruthi girlfriend ko manane ki shayari

मेरी लाडो मेरी मोटो मान वि जा

कितना रुलाएगी मैंने थारा ही  तो हु में।।।

तेरे बिना सब सोने सा लगता है

मुझे छोड़ना गुस्सा तेरी आवाज सुनने का मन करता है ।।

गुस्सा तेरा भी दिल से प्यार है मैंने पर

रूठना तेरा मुझे किसी और बात का इशारा लागे हैं ।।

तेरे गुस्से में भी इश्क झलकता है

हर बार पहले तू ही पिघलता है ।।

girlfriend ko manane ki shayari

तो बोल ना बोले पर मैं समझ जाऊं

तेरी खामोशी को भी मैं मुस्कान बन जाऊं ।।

तू नाराज है तो मैं खुद को सजा दूं

बता तेरी मुस्कान की क्या कीमत है ।।

तू गुस्सा है तो चॉकलेट लाकर दे दूं

पर तेरे होठों पर खामोशी है बता स्माइल की कर ला कर दूं ।।

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से तो आई है

क्योंकि आदि तो तुझे सताने में और आदि तुझे मनाने से आई है ।।

रूठी हुई प्रेमिका को मनाना शायरी

तू रूठ जाता है तो मेरा दिल टूट जाता है

बता कैसे संभाले में खुद को तेरे बिना मेरा खुद का दिल भी मुझसे दूर हो जाता है ।।

अगर तुम हजार बार भी रूठ जाए तो भी मना लूंगा

तुझे मगर देख  मोहब्बत के बीच में कोई तीसरा शामिल नहीं होना चाहिए ।।

कितना सुना लगता है जब चांद हो और

तारे नहीं इस तरह जिंदगी में जिंदगी हो पर तुम नहीं ।।

हर बार मेरी जिंदगी में मिठास बनकर आती है

जब तू रूठने के बाद भी मेरे पास ही आती है ।।

मेरी आंखों में एक हसीन ख्वाब सजा दे देख कर मुझे तू

बस एक बार मुस्कुरा दें किस्मत बदल जाएगी मेरी अगर तू मुझे अपनी जान बना दे ।।

Gf ko manane wali shayari in Hindi

छोड़ सब ने तू यूं बात एक रोज-रोज का नखरा तेरा की कर बात चलेगी

मैं मनाऊं और तू रूठे हैं बता जिंदगि यू  कीकर चलेगी।।।

हमसे कोई नादानी हो जाए तो माफ कर देना हम याद ना कर पाए

तो माफ कर देना दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं है पर यह दिल ही रुक जाए तो माफ कर देना ।।

नाराजगी भी एक प्यार है तेरे हिस्से की सारी बातें बचा रखी हैं

जब भी शेर खुलेगा तो हम दोनों खुलकर बातें करेंगे ।।

मेरी जान से खेलना अच्छा नहीं यह तुम

रोज-रोज रूठ जाया करती हो जान यह अच्छा नहीं ।।।

Sorry shayari for girlfriend manane ke liye

तुम भले ही मुझसे नाराज रहो मैं मानता रहूंगा

मगर तुम्हें दिल से निकलने की बात सोचना मत। ।।

टूटी किस्मत को संवारने में थोड़ा सा वक्त लगता है

पर मेरी जान मुझसे रूठी हो तुम्हें मनाने में जमाने लग जाता है ।।

चल छोड़ अब किस बहुत हो गया आकर

लिपट कर मुझसे कह दे मैं मान गई ।।

अगर तुम नाराज हो हमसे तो शिकायत करो यूं

खामोश रहने से दो दिल की दूरियां नहीं मिटती ।।

धड़कन बनकर आप दिल में समा गए हर पल आपकी याद में बिताते हैं

आंसू निकल जाते हैं जब आपकी याद आती है और जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते हैं ।।

उम्मीद है कि ये gf ko manane wali shayari आपके रिश्ते में आई दूरी को थोड़ा कम करेगी। अगर इन शायरी में से कोई एक भी लाइन आपकी फीलिंग को सही तरह से बयां कर पाई हो, तो उसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। और ऐसी ही और love shayarisorry shayari, और romantic shayari पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें।

Similar Posts

  • |

    Husband Wife Love Shayari

    हिंदी शायरी का सबसे खूबसूरत तरीका यही है कि हम इसके जरिए अपने दिल की बात अपने चाहने वाले तक पहुँचा सकें। खासकर जब बात पति और पत्नी के प्यार की हो, तो शब्दों का सही होना बहुत ज़रूरी हो जाता है। इसी वजह से लोग आज भी Husband Wife Love Shayari पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं।…

  • |

    Impress Shayari in Hindi – Shayari to Impress Your Crush

    Impress Shayari in Hindi उन लोगों के लिए होती है जो अपने जज़्बातों को सीधे शब्दों में नहीं, बल्कि शायरी के अंदाज़ में बयां करना चाहते हैं। जब किसी को दिल से पसंद किया जाता है, तब सही शब्द ढूँढना आसान नहीं होता। ऐसी स्थिति में इम्प्रेस शायरी आपकी भावनाओं को खूबसूरती से सामने रखती है।…

  • |

    Jaun Elia Shayari in Hindi – Best 30+ Heart Touching & Painful Lines

    Jaun Elia Shayari सिर्फ शायरी नहीं, बल्कि एक सोच है, ऐसी सोच जो समाज, मोहब्बत, तन्हाई और खुद से सवाल करने की हिम्मत रखती है। जौन एलिया की शायरी पढ़ते हुए ऐसा महसूस होता है जैसे कोई इंसान अपने सबसे कड़वे सच को बिना डर के काग़ज़ पर उतार रहा हो। जौन एलिया की शायरी उन…

  • Viral shayari in hindi

    आज के सोशल मीडिया के दौर में Viral shayari in hindi हर कोई सर्च कर रहा है चाहे प्यार का इजहार हो दर्द का एहसास हो या zindagi की सच्चाई हो कुछ लोग ऐसी shayari हमेशा सर्च करते रहते हैं क्योंकि कुछ अल्फा जैसे ही होते हैं जो पढ़ते ही दिल को छू जाते हैं…

  • Original 120+ Dil Tuta Shayari | दिल टूटा शायरी हिंदी में

    doston , आज फिर से हम आप सभी के लिए एक बेहतरीन पोस्ट लेके आए है। हमारा पोस्ट dil tuta shayari in hindi जिसमे टूटे दिल की जुड़ी सभी तरह की शायरी है। ये सभी शायरी प्रकाश बर्फ़ द्वारा लिखी गई है। ये सभी शायरी यूनिक और ओरिजिनल है । इसमें उन्होंने अपने पर्सनल अनुभव…

  • Trust Shayari In Hindi 2026 – Best Bharosa aur Vishwas shayari

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Trust Shayari in Hindi पर आधारित है। भरोसा किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होता है। जब रिश्तों में trust होता है, तो दूरियाँ भी पास लगने लगती हैं, और जब भरोसा टूट जाता है, तो पास रहकर भी लोग दूर हो जाते हैं। इसी एहसास को शब्दों में उतारने के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *