Assamese Love shayari In Hindi
|

Assamese Love shayari In Hindi

नमस्ते दोस्तों, आज का हमारा पोस्ट ShayariNama.com पर बहुत ही खास होने वाला है। आज हमने यह पोस्ट Assamese Love shayari In Hindi पर तैयार किया है। इस पोस्ट में हमने असम के वीडियो, वहाँ की मशहूर चाय के बागान, पहाड़ों का मौसम और वहाँ की खुशबू को प्यार के शब्दों से जोड़ने की कोशिश की है।

मैं मानता हूँ कि प्यार करने वाले लोग हर जगह होते हैं और हर जगह प्यार करते हैं। बस कई बार उन्हें अपनी फीलिंग्स बताने के लिए सही शब्द नहीं मिल पाते। इसी वजह से हम यहाँ Assam Love Shayari in Hindiअसम रोमांटिक शायरी, और असम के प्यार पर शायरी आपके लिए लेकर आए हैं, ताकि आप अपने दिल की बात आसानी से अपने प्रेमी या प्रेमिका तक पहुँचा सकें।

उम्मीद करता हूँ कि जो भी असम से जुड़ा हुआ है या जो असम की सुंदरता और वहाँ के मौसम को पसंद करता है, वह इस पोस्ट की शायरी को पढ़े, समझे और अपने पार्टनर को जरूर भेजे। जब आप ये असम की प्रेम शायरी शेयर करेंगे, तो सामने वाला असम की वादियाँ, चाय के बागान, पहाड़ों की ठंडक और वहाँ के प्यार को शब्दों के जरिए महसूस कर पाएगा।

Assamese Love shayari In Hindi

बरसात की बूंद में असम की खुशबू बस्ती है

दिलों के जज्बात को चाय की चुस्की कहती है ।।

हरी भरी घाटियों में सपनों का रंग खिलता है

असम की हवा में हर दर्द भी मुस्कुराता है ।।

चाय के बागानों में सुकून की दुनिया मिलती है

हर पत्ती में मोहब्बत की कहानी मिलती है ।।

बांसुरी की धुन में मां खो सा जाता है

असम की शाम हर गम भूल जाता है ।।

तेरी मुस्कान में ब्रह्मपुत्र भी शर्मा जाता है

तेरे संग हर लम्हा सपना बन जाता है ।।

assamese shayari love

चाय की महक में तेरे इश्क का स्वाद मिलता है

तेरे साथ हर मौसम परियों सा लगता है ।।

जब बारिश होती है और तेरा हाथ थाम लेता हूं

इन असम की वीडियो में दर्द कोई पल में भूल जाता हूं ।।

तेरी आंखों का जादू ऐसा है कि सितारे भी झुक जाए

तेरे होठों को देखूं तो वह गुलाब बन जाए ।।

love shayari assamese

ये वादियां सब गुनगुनाती रहती है

तेरी बाहों से बिछड़ कर मेरी तो राधे भी सुनी हो जाती है ।।

चला मिल मुझे असम की वादियों में

कितने दिन हो गए हैं तुझे ठीक से देखा तक नहीं ।।

चल भी लूं तेरे संग पर रहे फूलों से महकती है

तेरे बिना ही क्यों इतनी जिंदगी बेरंग से लगते हैं ।।

यू तो जलन मुझे चांद से भी होती है

जब वह तुम्हें देखता रहता है।।

love shayari in assamese 2 line

आ जाता हूं नजदीक तेरे यह हवाएं भी शोर करती हैं 

तेरे बिना तो धरती भी मुझे बोर करती हैं ।।

तेरे नाम से ही मेरा दिल पिघल जाता है

तेरे बिना तो मुझे मेरा हर सपना अधूरा सा लगता है ।।।

तुमसे दूर रहना जरा सा मुश्किल है चलना फिर से हम चलते हैं

हम असम की वादियो में घूमते हैं खुशबू के पत्तियों में ।।

shayari assamese love

चल ले ले मंजूरी दिल से और आजा बागानों में,

चाय की पत्तियों में हम गोल कर पियेंगे ,

और एक दूसरे से प्यार करेंगे ।।

तो दोस्तों, आपको हमारी Assam Love Shayari in Hindi कैसी लगी? मैं जानता हूँ कि ये पोस्ट असमिया भाषा में भी हो सकती थी, लेकिन मेरा उद्देश्य असम के प्यार, वहाँ की वादियों, खुशबू और चाय के बागानों की मिठास को हिंदी भाषा के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना है।

जो लोग असमिया भाषा नहीं पढ़ पाते, वे भी अगर असम की लव शायरी हिंदी में पढ़ें या सुनें, तो उन्हें भी असम की संस्कृति, वहाँ की हवा, मौसम और शहरों की खूबसूरती का एहसास हो सके। यही वजह है कि हमने इस पोस्ट में असम रोमांटिक शायरी को हिंदी शब्दों में लिखने की कोशिश की है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह असम प्रेम शायरी का प्रयास जरूर पसंद आया होगा। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

और अगर आप ऐसी ही और भी बेहतरीन हिंदी शायरीलव शायरी और रोमांटिक शायरी हिंदी में पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट ShayariNama.com पर जरूर विज़िट करें।

Similar Posts

  • Feelings Shayari In Hindi – 120+ Best Heart Touching Feelings Shayari 2026

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Feelings Shayari in Hindi पर आधारित है। feelings वो एहसास होते हैं जो हम हर दिन महसूस करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें शब्दों में कह पाना आसान नहीं होता। कभी खुशी, कभी उदासी, कभी प्यार तो कभी खामोशी—दिल के अंदर बहुत कुछ चलता रहता है, लेकिन हम अक्सर चुप रह…

  • |

    Kharab Kismat Shayari In Hindi – 120 + खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

    दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि हम मेहनत करते हैं लेकिन हालात ऐसे होते हैं कि वह हमारा साथ नहीं दे पाती हैं या उसके जैसा परिणाम हमें नहीं मिलते हैं तो ऐसी तकलीफों की कहानी कहती है जिन्हें हम kharab Kismat खराब किस्मत कहते हैं इसलिए आप सभी के लिए हम kharab kismat shayari…

  • Best [ 199+ ] Hindi shayari In hindi 2026

    नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Hindi Shayari in Hindi में आप सभी का दिल से स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह Hindi Shayariकी पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी, क्योंकि इसे खास तौर पर शायरी पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इस पोस्ट में हमने Hindi Shayari Collection का एक बेहतरीन और यूनिक कलेक्शन…

  • Best 99+ Good morning shayari

    Nasmte doston आप सभी का हमारी साईट shayar nama पर स्वागत है, आज का हमारा पोस्ट Good Morning shayari in hindi पर है, हमारा दिल को छू जाने वाली मॉर्निंग शायरी का ये कलेक्शन आप सभी को जरूर पसंद आयेगा। सुबह की एक प्यारी सी शायरी ही हमारे पूरे दिन को अच्छा और प्यारा बना…

  • Maa shayari in hindi 2 line

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Maa Shayari in Hindi पर आधारित है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, त्याग और प्यार समाया होता है। माँ के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी अधूरी लगती है। जब इंसान थक जाता है, टूट जाता है या अकेला महसूस करता है, तब माँ की एक दुआ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *