Whatsapp shayari in hindi

Whatsapp shayari in hindi

आज की डिजिटल दुनिया में Whatsapp shayari in hindi को अपनी भावना में व्यक्त करने का सबसे खूबसूरत तरीका है चाहे आप प्यार का इजहार करना चाहते हो चाहे अपने दिल की फिलिंग शेयर करना चाहते हो या फिर जिंदगी के कोई गैर है जो दिल के करीब से जुड़े हुए हो अपने जहर कर सकते हैं आप हमारी इस पोस्ट की पंक्तियों का सहारा ले सकते हैं जो सीधे दिल तक पहुंच जाएगी और इसी वजह से लोग आजकल व्हाट्सएप शायरी हिंदी ट्रेंडिंग सर्च करते हैं ताकि वह अपने विचार और अपनी फीलिंग को व्हाट्सएप स्टेटस पर जाहिर कर सकते हैं।।

इस पोस्ट में हम आपके मुड़ के अकॉर्डिंग व्हाट्सएप पर शायरी लेकर आए आपको इसमें अलग-अलग व्हाट्सएप शायरी जैसे व्हाट्सएप लव शायरी व्हाट्सएप साद शायरी व्हाट्सएप एटीट्यूड शायरी और व्हाट्सएप जिंदगी से जुड़ी शायरी पढ़ने को मिलेगी जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाकर उन्हें खास बना सकते हैं यहां दी गई सभी छोटी टू लाइन शायरी सभी शायरी सरदार है और कम शब्दों में और एक सही अर्थ के साथ हैं हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगेगा तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ाना शुरू करते हैं ।।

 Whatsapp shayari in hindi 

सक्सेस की सबसे खास बात है कि

वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती हैं ।।

कमजोर वक्त अच्छे चरित्र

पर भी दाग लगा देता है ।।

देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए

वही होगा दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं ।।

वक्त से पहले बोले गए शब्द और मौसम से

पहले तोड़े गए फल दोनों ही व्यर्थ होते हैं ।।

सब गुजर जाता है लेकिन

सब भुलाया नहीं जाता ।।

जिस दिन समझोगे हमें

उसे दिन तुम ढूंढोगे हमें ।।

Whatsapp shayari in hindi attitude

दौलत तो विरासत में भी मिल सकती है

लेकिन पहचान खुद बनानी पड़ती मेरे भाई ।।

ये जीवन है साहब , उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे

और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ।।

हर चीज का जवाब मिलता है ,

बस पूछने वालों की नियत सही होनी चाहिए ।।

इज्जत किसी इंसान के नहीं होती जरूर की होती है

जरूरत खत्म इज्जत खत्म यह दुनिया का सच है।।

हर बदलते हुए लोगों ने वक्त को बहुत करीब से बदलते देखा है

अपनों को अमीर और अपने आप को गरीब होते देखा है तो किसी की दशा पर मत हंसना ,

दुनिया ने बहुत अमीरों की दुर्दशा होते हुए देखा है ।।

Whatsapp shayari in hindi Motivational

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होकर निराश मत बैठना है यार

बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती है मंजिल चींटी,  गिर गिर कर कई बार ।।

कोई हालात को नहीं समझता तो कोई जज्बात को नहीं समझता

यह तो बस अपनी-अपनी समझ है कोई कोरा कागज भी पढ़ लेता है

तो कोई पूरी किताब नहीं समझता ।।

कुछ अजीब सा चल रहा है यह वक्त का

सफर एक गहरी सी खामोशी है खुद के अंदर ।।

हम ऐसे वक्त में जी रहे हैं जहां ड्रामा देखकर लोग रोते हैं

और हकीकत देखकर कहते हैं सब ड्रामा है ।।।

तुमने गलती से ढूंढ लिया था मुझे शायद

तुझे तलाश किसी और की थी ।।

Shayari WhatsApp bio In hindi copy paste

सता ले जिंदगी चाहे जितना सताना है

मुझे कौन सा इस दुनिया में बार-बार आना है ।।

कभी सोचा है भाग रहे हो जिसके पीछे अगर मिल गया तो क्या करोगे

यह तुम जिसे सुकून कहते हो, उससे सुकून ना मिला तो क्या करोगे ।।

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो

तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है ।।

कौन अपना है कौन पराया है

यह तो वह रास्ता जो वक्त ने बताया है ।।

कुछ देर की खामोशी है फिर सो रहा आएगा तुम्हारा

सिर्फ वक्त आया है देखना हमारा तो दौर आएगा ।।

Whatsapp Shayari About Life In hindi

हमें किसी को डिस्टर्ब नहीं करता क्योंकि

लोग इग्नोर करते हैं और फिर मुझे हर्ट होता हैं ।।

बात कड़वी है पर सच है कि कांच और रिश्ता दोनों ही बड़े कमजोर होते हैं

दोनों में सिर्फ एक ही अंतर है शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमियों से ।।

बुरा वक्त बदल जाएगा लेकिन

बदले हुए लोग याद रहेंगे ।।

अंतिम तौर पर अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया है तो हम चाहते हैं कि आप हमें हमारी इस पोस्ट Whatsapp shayari in hindi  के बारे में आपको कौन सी शायरी सबसे अच्छी लगी हमें शेयर करें ताकि हमें भी संज्ञान मिलेगी हमारा पोस्ट आप लोगों को कैसा लग रहा है अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही है तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर करें अपने दोस्तों अपने व्हाट्सएप पर ताकि और लोगों तक हमारे व्हाट्सएप शायरी इन हिंदी पहुंच सके हम उम्मीद करते हैं कि आप हमें सेवा का जरूर मौका देंगे ।

अगर आप शायरी पढ़ना पसंद करते हैं तो देर किस बात की आप अभी हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जाकर और भी बेहतरीन शायरी पढ़ सकते हैं बस यहां पर क्लिक कीजिए ।।

Similar Posts

  • |

    Jhooth Shayari in hindi

    Aaj hum aap sabke liye jhooth shayari in Hindi ka ek special collection lekar aaye hain. Internet par kabhi-kabhi sahi feeling ke hisaab se sahi shayari dhoondhna bohot mushkil hota hai, lekin hamari website par aapko har mood, har emotion ke liye perfect shayari mil jayegi. Humne ye collection isliye banaya hai kyunki shayari sirf words nahi…

  • Maa shayari in hindi 2 line

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Maa Shayari in Hindi पर आधारित है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, त्याग और प्यार समाया होता है। माँ के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी अधूरी लगती है। जब इंसान थक जाता है, टूट जाता है या अकेला महसूस करता है, तब माँ की एक दुआ…

  • |

    Top 33+ Busy Shayari in Hindi | Waqt Aur Mohabbat Par Lines

    Busy shayari in hindi की बेहतरीन पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, मुझे उम्मीद है आप सभी को best ignore shayari search कर रहे है और ये पोस्ट आप सभी के लिए काम आएगी। हमने इस पोस्ट में बेस्ट बिजी शायरी इन हिंदी का कलेक्शन तैयार किया है।ये सभी शायरी हमारी द्वारा लिखी गई…

  • Best [ 199+ ] Hindi shayari In hindi 2026

    नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Hindi Shayari in Hindi में आप सभी का दिल से स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह Hindi Shayariकी पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी, क्योंकि इसे खास तौर पर शायरी पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इस पोस्ट में हमने Hindi Shayari Collection का एक बेहतरीन और यूनिक कलेक्शन…

  • Sorry 100 Times : Dil Se Maafi Mangne Wale 100 Messages

    Hello! 👋 Welcome to Shayar Nama. This is our very first post, and we are excited to share something special with you — “Sorry 100 Times”. If you are looking for a fun and emotional way to say sorry, you are at the right place. Here, we have created 100 different “Sorry” texts that you can use to express your…

  • |

    Kharab Kismat Shayari In Hindi – 120 + खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

    दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि हम मेहनत करते हैं लेकिन हालात ऐसे होते हैं कि वह हमारा साथ नहीं दे पाती हैं या उसके जैसा परिणाम हमें नहीं मिलते हैं तो ऐसी तकलीफों की कहानी कहती है जिन्हें हम kharab Kismat खराब किस्मत कहते हैं इसलिए आप सभी के लिए हम kharab kismat shayari…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *