good morning love shayari
|

Best 321+ Good Morning Love Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

Doston ! सुबह की शुरुआत अगर एक प्यारे से मेसेज से हो तो हमारा दिन बन जाता है। अगर वो मेसेज भी ऐसे इंसान हो तो और अच्छा दिन हो जाता है इसलिये आज हम लेके आए है आप सभी के लिए Good morning love shayari in hindi जो उम्मीद करता हूँ आप सभी को जरूर पसंद आएगी। अगर आप अपने प्यार या पसंदीदा इनसा को ऐसी शायरी भेजना चाहते है

ये पोस्ट आप सभी के खास है क्यूंकि इस पोस्ट में हमने सबसे अच्छी और बेस्ट शायरी जो आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगी। अगर आप का पार्टनर को ऐसे सुबह सुबह अच्छे एक Good Morning Message गुड मॉर्निंग मेसेज पढ़ना पसंद है तो ये पोस्ट आप लोगों की लाइफ बना देगा।

हिंदी शायरी की सबसे ख़ूबसूरत बात है ये की वो शब्दों से आपके दिन को अच्छा और positive बना देता है। अगर आप भी किसी और का दिन ऐसा अच्छा करना चाहते है तो ये पोस्ट को शायरी शेयर करे जिससे उसको अच्छा लगे बाक़ी आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, और अगर कोई राय हो तो आप इस के बारे में हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताए ।

Good morning love shayari in hindi

“नई नई सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा।
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये प्यारा सवेरा!!”

ना दिल से जाती है मोहब्बत तेरी
ना जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी
तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने
और भी ज्यादा है हमें जरूरत तेरी

Good morning love shayari in hindi
Good morning love shayari in hindi

इश्क-ए-हकीकी तुम हो
इश्क की हकीकत तुम हो
मेरे साथ हर पल बस तुम हो

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे Love
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया

सच्चे मित्र हृदय में रहते हैं
रक्त जैसे ही तन में बहते हैं
जो किया कृष्ण ने सुदामा से
मित्रता तो उसी को कहते हैं। गुड मॉर्निंग

वो दुल्हन नई नवेली होती है
जिंदगी बड़ी ही अलबेली होती है
समझ में आ जाये तो सहली होती है
समझ में ना आये तो पहेली होती है

बेपनाह मुहब्बत के सिवा मुझ में कुछ भी नही
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो
सुप्रभात

2 line Good Morning Shayari in Hindi

फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती
गुड मॉर्निंग दोस्तों

2 line Good Morning Shayari in Hindi
2 line Good Morning Shayari in Hindi

“हर सुबह नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है,
दिन कैसे बिताएं ये आपको बताना अच्छा लगता है।
सुबह सबसे पहले नजरों के सामने आप हों,
मेरे दिल को ये सुकून बड़ा अच्छा लगता है!!”

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है……!!!
“Good Morning”

अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है……!!!
“सुप्रभात”

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!
“Have A Beautiful Day”

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई………!!!
“सुप्रभात”

Good morning love shayari in hindi for girlfriend

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं……..!!!
“सुप्रभात”

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं……..!!!
“सुप्रभात”

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!!
“Have A Nice Day”

Good morning love shayari in hindi for girlfriend
Good morning love shayari in hindi for girlfriend

न मंदिर न भगवान, न पूजा न स्नान,
सुबह उठते ही पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम……..!!!
“सुप्रभात”

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको…….!!!
“Good Morning”

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती ह
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ !!

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये !!

Good Morning love Shayari in Hindi 2 line

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है !!

Good Morning love Shayari in Hindi 2 line
Good Morning love Shayari in Hindi 2 line

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको !!

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
और जब याद करे आप अपनो को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो !!

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये
सूरज आते ही तारे भी छुप गये
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये !!

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम !!

हर सुबह नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
दिन कैसे बिताएं ये आपको बताना अच्छा लगता है
सुबह सबसे पहले नजरों के सामने आप हों
मेरे दिल को ये सुकून बड़ा अच्छा लगता है !!

सूरज की वो पहली किरण, पक्षियों का वो कलरव
कोयल की मिठी कूक और हाथ में हो चाय का कप
मुबारक हो आपके ये प्यारी सी सुबह
भगवान पूरी करे आपकी ख्वाहिशें सब !!

बिना सूरज ढले रात नहीं होती
बिना सावन के तो बरसात नहीं होती
हमारा हाल तो ऐसा है कि
आपको याद किए बिना दिन की
शुरुआत नहीं होती !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए !!

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलको में बस खुशियों की झलक हो !!

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा !!

जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका !!

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ !!

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !!

Subah ki shayari 2 line in hindi

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है !!

Subah ki shayari 2 line in hindi
Subah ki shayari 2 line in hindi

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी !!

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा !!

सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो !!

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!

मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम
मोहब्बत की मूरत हो तुम
मेरी जान बड़ी खुबसूरत हो तुम
मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

Good morning love shayari in hindi 2 line for girlfriend

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो !!

कलियां खिली तो आई हमें तुम्हारी याद
लो भेज दिया हमने सुबह के साथ अपने
दिल का हाल !!

सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो
यू ना समझना मेने आपको परेशान किया
इसका मतलब है आप वो खास है
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया !!

दीवाना हू मै तेरा बस तेरा ही रहना चाहता हु
तुझसे सवेरे सवेरे मिलके बस एक गुड मॉर्निंग बोलना चाहता हु !!

इन सुनी पलको का आराम भी तू
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू !!

इस दिल का बस एक काम करदो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो
सुबह को मिलो और शाम कर दो !!

हिचकी आई तो लगा अपना कोई याद कर रहा है
भेज दिया मैसेज जो मेरा दिल से इंतजार कर रहा है !!

सूरज की रोशनी के साथ आई हमें आपकी याद
हमारा साथ यूं ही बना रहे बस यही है भगवान से आस !!

प्यार भरी सुबह है और तेरा साथ है
दिल में बसी तुझसे मुलाकात है
तेरी यादों में ही खोया रहता हूँ मैं
तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी रात है !!

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा !!

चाहत है हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से सीने से लगाए तुमको
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको !!

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे !!

आपकी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने !!

Romantic Good Morning Shayari for Husband

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ !!

खुशबू बनकर हमेशा मेरी सांसों में रहना
लहू बनकर मेरी रगों में बहना
तेरा-मेरा रिश्ता है अनमोल
इसलिए हर रोज हमें गुड मॉर्निंग कहना !!

हर दिन आपको मैसेज कई बार करते हैं
आपकी हर बात पर ऐतबार करते हैं
हर तरीके से अपना लिया, कैसे बताएं
कि हम आपसे बे-हिसाब प्यार करते है !!

सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है !!

सुबह का सूरज मेरे साथ हो
चहकती चिडियों की आवाज़ हो
हो मेरे कानों में आपकी आवाज
कुछ ऐसे हर दिन की शुरुआत हो !

मैं आशा करता हूँ आप सभी को हमारी पोस्ट Good morning love shayari in hindi पसंद आया होगा, अगर ये पोस्ट आप सभी को अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर कर सकते है। अगर आप की इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी राय हो तो आप हमारी इस पोस्ट के नीचे कमेंट में अपनी राय लिख सकते है

अगर आप को और भी अच्छी और बेहतरीन शायरी पढ़नी है तो आप हमारी साईट के होम पेज पर जाके पढ़ सकते है। जिसके लिए आप को यहाँ क्लिक करना होगा। : shayarnama.com

Similar Posts

  • |

    Gf ko Manane Wali Shayari

    नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी गलती मान चुके हैं और अब अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाना चाहते हैं। कई बार छोटी-सी गलतफहमी या गुस्से की वजह से रिश्ता थोड़ा दूर हो जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हमेशा मनाने का रास्ता ढूंढ लेता है। ऐसे…

  • |

    Husband Wife Love Shayari

    हिंदी शायरी का सबसे खूबसूरत तरीका यही है कि हम इसके जरिए अपने दिल की बात अपने चाहने वाले तक पहुँचा सकें। खासकर जब बात पति और पत्नी के प्यार की हो, तो शब्दों का सही होना बहुत ज़रूरी हो जाता है। इसी वजह से लोग आज भी Husband Wife Love Shayari पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं।…

  • |

    Miss You Shayari For Girlfriend

    Welcome to shayarnama.com. In this post, we are sharing a special collection of Miss You Shayari for Girlfriend, written for those moments when you miss her deeply and feel her absence in your heart. These shayari are carefully selected and written with genuine emotions, making them perfect for expressing true feelings of love and longing. When…

  • Feelings Shayari In Hindi – 120+ Best Heart Touching Feelings Shayari 2026

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Feelings Shayari in Hindi पर आधारित है। feelings वो एहसास होते हैं जो हम हर दिन महसूस करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें शब्दों में कह पाना आसान नहीं होता। कभी खुशी, कभी उदासी, कभी प्यार तो कभी खामोशी—दिल के अंदर बहुत कुछ चलता रहता है, लेकिन हम अक्सर चुप रह…

  • [ 32+ ] Best Marwadi shayari | Latest Rajasthani Shayari in hindi 2026

    थाने सबा रो आज री पोस्ट marwadi shayari में स्वागत है। आज री आ पोस्ट में सबसू बड़िया rajasthani shayari रो collection ऐड करियों हाँ। मानें उम्मीद है थे सब आ पोस्ट को पूरा पढ़ौला और थाने केडी लगी इन बारे में नीचे कमेंट में थोनी राय लिखो ला। rajasthani shayari रो अपनों अलग जलवो…

  • Sorry 100 Times : Dil Se Maafi Mangne Wale 100 Messages

    Hello! 👋 Welcome to Shayar Nama. This is our very first post, and we are excited to share something special with you — “Sorry 100 Times”. If you are looking for a fun and emotional way to say sorry, you are at the right place. Here, we have created 100 different “Sorry” texts that you can use to express your…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *