Best [ 120+ ] Mohabbat shayari In Hindi 2026
Doston , aaj ka Hamara post Mohabbat shayari in hindi par hai. Is post me humne Mohabbat aur ishq se judi sabhi tarah ki shayari ko joda gaya hai. ye hamara dwara mohabbat shayari par sabse behatreen collection hai .
pyar mohabbat shabdon ki jo feeling hai wo wahi samajh sakte hai. jinhone sahi me pyar kiya hai. Pyar or Mohabbat ki hindi shayari ko padhna aur unhe feel karna achha lagta hai. Isliye humne khas tor se aap sabhi ke liye ye post taiyar kiya hai.
Aap pyar ki shayari ko free me padh sakte hai aur aap pyar ki shayari in hindi ko aage share bhi kar sakte hai. To chaliye fir aage padhte hai.
Mohabbat shayari
ये मोहब्बत है जनाब, कितनी भी तकलीफ़ दे,
मगर सुकून भी हमेशा उसी के पास मिलता है।

बस इतना बता दो क्या चाहते हो सच में
मोहब्बत है या सिर्फ़ वक़्त बिताना चाहत हो।।
मोहब्बत सबर है कोई सौदा नहीं
इसलिये हर किसी से नहीं होती।।
मोहब्बत में शक और ग़ुस्सा वही
लोग करते है जो आपको खोने से डरते है।।
mohabbat ki shayari
दिल मेनिस क़दर मोहब्बत है उनके लिए,
सोए तो ख्वाब उनके जागे तो ख्याल उनके।।

ख़ूबसूरती ना सूरत में है ना लियाबस में,
निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दे। ।
परवाह बताती है कि
मोहब्बत कितनी गहरी है।।
तुम आख़िरी मोहब्बत हो मेरी,
इसके बाद जो भी होगी मजबूरी होगी।।।
shayari mohabbat
लिखू तो लफ़्ज़ तुम हो,
सोचू तो ख्याल तुम हो
मांगू तो दुआ तुम हो
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।।
शिद्दत से निभाओ वह आदत आदत है
तू इश्क़ ही नहीं रूह की इबात है तू।।

कैसे मान लू इश्क़ एक बार होता है
तुझे जितनी बार देखू, मुझे हर बार होता है।।
तू क्या है कैसा है ये बाते फ़िज़ूल है
तू जो है जैसा है मुझे तू क़ुबूल है।।
mohabbat shayari in hindi
मुझे नहीं चाहिए वादा, सात जन्मों वाला बस
तुम मेरे हर कल में रहना आज के तरह।।

तमाम उम्र का सौदा है एक पल का नहीं,
बहुत ही सोच समझ कर गले लगाओ हमे।।
कुछ भी ना मिले मुझे उस शख्स से तो भी चलेगा,
बस मेरा होना उसमे झलकना चाहिए।।
मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बायाँ भी हम तेरे ही है।
तुम चाहे पूरी दुनिया घूम लेना,
सुकून तुम्हें मेरी बकवास में ही मिलेगा।
मिलना हमारी तक़दीर में था,
वरना इतनी प्यारी दोस्ती इतफ़ाक़ से नहीं होती।
urdu shayari mohabbat
तुम वो शख़्स हो जो मुझे पलभर में,
खुश औइर उदास करने की ताक़त रखते हो।।
तू वो आख़िरी इश्क़ है
मेरा जो मुझे पहली बार हुआ है।
उमर नहीं थी इश्क़ करने की बस
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।।
विश्वास की डोर जितनी मजबूर होगी,
रिश्ते की उम्र उतनी लंबी होगी।
खुश रहने की सलाह देने वाले बहुत मिलेंगे पर,
आप उनको साथ रखो जो khush रहने की वजह देते है।।
Mohabbat Shayari 2 Line
इश्क़ उसी से करो जिनमे कमिया हज़ार हो
ये ख़ूबियाँ वाले चेहरे इतराते बहुत है।।
ये दिल तुम्हारे पास ही रकह लो,
मेरे से ज़्यादा तो ये तुम्हारी फिर करता है।।
तुम्हारा होना मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा सा भी इधर उधर हुए तो साँस रुकने लगती है।।
Romantic mohabbat shayari
जिस तरह। मैंने तुझे चाह है कोई
और चाहे तो बेशक भूल जाना मुझे।।
एक ही चेहरे पर ख़त्म हो गई,
ज़िंदगी की सारी खविशें। ।
कभी दूर मत होना मुझसे,
इस दिल की आख़िरी पसंद हो तुम।।
मुझे उम्मीद है दोस्तों आज सभी की हमारी पोस्ट Mohabbat shayari in hindi पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने पार्टनर और लव वन के साथ जरूर शेयर करे। अगर आप के पास भी कोई mohabbat ya pyar से जुड़ी शायरी हो तो आप हमे सेंड कर सकते है हम आपकी शायरी को जरूर अपनी पोस्ट में ऐड करेंगे।
अगर आप और भी तरह की शायरी पढ़ने का शौक रखते है तो आप हमारी साईट के होम पेज पर विजिट कर सकते है। उसके लिए आप साईट के होम पेज के लिए यहाँ पर क्लिक करे। shayarnama.com
