khamoshi shayari in hindi
नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Khamoshi Shayari in Hindi पर आधारित है। खामोशी कई बार शब्दों से ज़्यादा कुछ कह जाती है। जब इंसान बहुत कुछ महसूस करता है, लेकिन कह नहीं पाता, तब वही एहसास खामोशी बन जाता है। इस खामोशी में दर्द भी होता है, सुकून भी होता है और कई बार अधूरी बातें भी छुपी होती हैं। इसी एहसास को शब्दों में ढालने के लिए हम आपके लिए khamoshi shayari, silence shayari in hindi, और दिल को छू लेने वाली शायरी लेकर आए हैं।
अक्सर लोग समझते हैं कि जो चुप है, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन सच्चाई यह है कि khamoshi सबसे गहरी भावनाओं की पहचान होती है। जब बोलने से ज़्यादा सहना पड़ता है, तब इंसान चुप रहना सीख जाता है। इस पोस्ट में दी गई emotional khamoshi shayari, dil ki khamoshi shayari, और sad silence shayari उन लोगों के लिए है जो कम बोलते हैं, लेकिन बहुत कुछ महसूस करते हैं।
अगर आप भी khamoshi shayari in Hindi, silence quotes, या दिल की चुप्पी को समझने वाली शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके दिल के बहुत करीब होगी। उम्मीद है कि इन शायरियों में आपको आपकी अपनी खामोशी ज़रूर महसूस होगी।
Khamoshi shayari in hindi
वह लड़की मेरे दिल को चली करके खुशी का नाश कर गई कहती है
की खामोशी है मुझे मेरे अंदर पर मेरे दिल पर सदा वार कर गई।।
देखो ज्यादा अच्छा होना भी गुनाह होता है मेरे दोस्त
अगर पता ना चले तो लोग कलर करते नहीं इस्तेमाल करते हैं।।
कि तुम खामोशी समझ जाओ मेरी तो
मुझे शब्दों पर अपना वक्त बर्बाद ना करना पड़े ।।
मैं खो दूंगा खुद को एक दिन अगर
तुम समझ ना पाए मेरी खामोशी को।।।
Meri khamoshi shayari in hindi
वह लड़की मेरा इम्तिहान ले रही है मैं चुप हूं
शायद मेरी खामोशी का बहाना ले रही है।।।
की चुप होकर सीखा कि तुमसे बात करने कोई नहीं आएगा
तुम चाहे खत्म हो जाओ तुम्हारी कहानी सुनने कोई नहीं आएगा।।।
कई दफा सोचा कि फिर बदल जाऊं मैं भी पर ऐसे बदलेगा
क्या करूं जिस बदले में मैं रंग जाऊं उसे रंग में।।।
तेरी रही होगी मजबूरी मैं कहता नहीं कोई बात तुमसे चलो
मान तुम अपने पैर ठीक हो हमारा अपना भी कोई ठीकनहीं।।।
कि तुम दिन भर खुद को कहते बिजी रहते हो
देखा मैंने 2 घंटे की रियल समय कैसे बिजी रहते हो।
Shayari On Khamoshi In Hindi
कब्र और कादर में कोई फर्क नहीं है दोनों करने के बाद ही मिलतीहै।।
खामोशी से जो कह दो वह बात सच्ची होती हैं अल्फाजों के लिबास में अक्सर झूठी हमदर्दी होती है।।
दिल तो करता है खामोशी राहों में हमेशा पर दर्द है कि फिर बयां करना पड़ताहै।।।
हम समझे कि तुम समझ गए बात पता चला हम पता नहीं कहीं गुम हो गए।।
उसकी दुनिया फिर भी ठीक थी मेरे पहले भी ठीक थी मेरे बाद भी ठीक थी।।।
हम समझे कि हमारे हिस्से से कुछ होगा गवाह खुदा भी है कितनों का हिस्सा लगा होगा।।
Khamoshi Shayari In Hindi 2 Line
तकलीफ होती है जब वह सामने हो
बात दिल में हो और वह सुनना नहीं चाहे ।।
के बयान जख्म मैं कर भी दूं पर किसी कोई हो भी तो सही और
मेरी मौत का जिम्मेदार उसे मत देना उसने तो मौत से भी बेहतर हालात की है।।
झूठी तसल्ली से खुद को बताया मैंने, एक शख्स था जिसे रिश्ता निभाया मैंने,
अब दूर जाने की इरादे में है वह इसलिए जानबूझकर बहाने बनाया है उसने।।
कहानी कोई भी हो तुम जिगर में अब नहीं आओगे
मैं समझ गया हूं खुद को खुद के सिवा फिर कहीं ढूंढ नहीं पाओगे ।
किस तरह ख़ामोशी से डर जाऊंगा तो
ढूंढेंगे मुझे और मैं मिल नहीं पाऊंगा।।
अक्सर खुद को मनाया रॉक समझाया मैंने नहीं वह सब परम है
खुद को बताया मैंने जवाब देख रहा हूं वह कैसे मुझे दूर करता है
मुझे खुद को दूर करने में उसने समझाया है।।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई khamoshi shayari in Hindi ने आपके दिल को छू लिया होगा। अगर इन शायरियों में से कोई भी khamoshi wali shayari या emotional silence shayari आपकी ज़िंदगी या आपकी feelings से जुड़ी लगी हो, तो समझिए कि ये शब्द सही जगह पहुँचे हैं।
अगर आपको ये khamoshi shayari, sad silence quotes, या dil se likhi shayari पसंद आई हो, तो इन्हें अपने किसी खास इंसान के साथ ज़रूर शेयर करें। कई बार हम जो बात बोल नहीं पाते, वही बात शायरी के ज़रिए आसानी से समझा सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें अपना status भी बना सकते हैं।
अगर आपके दिल में भी कोई ऐसी खामोशी है, जिसे आप शब्दों में कहना चाहते हैं, तो नीचे comment में ज़रूर लिखिए। आपकी लिखी हुई बात किसी और की खामोशी को भी आवाज़ दे सकती है।
खामोश रहना कमज़ोरी नहीं होती, कभी-कभी वही सबसे सच्चा जवाब होती है
