Jhooth Shayari in hindi
|

Jhooth Shayari in hindi

Aaj hum aap sabke liye jhooth shayari in Hindi ka ek special collection lekar aaye hain. Internet par kabhi-kabhi sahi feeling ke hisaab se sahi shayari dhoondhna bohot mushkil hota hai, lekin hamari website par aapko har mood, har emotion ke liye perfect shayari mil jayegi.

Humne ye collection isliye banaya hai kyunki shayari sirf words nahi hoti, balki dil ki baat hoti hai. Zindagi mein kuch log aise mil jaate hain jo hamesha jhooth bolkar humein takleef dete hain. Aise logon se door rehna hi behtar hota hai, kyunki apni zindagi humein khud jeeni hoti hai, sacchai aur sukoon ke saath.

Isliye yeh jhooth shayari un sab emotions ko share karne ka ek tareeka hai—takleef bhi, sachchai bhi, aur aage badhne ka jazba bhi.

Jhooth Shayari In Hindi

मोहब्बत सच है साहब,
बस लोग झूठे होते है।

झूठी मुस्कान पर फिदा मत होना कभी,
क्योंकि इस मुस्कान के पीछे छिपे चेहरे के राज हैं कई।

अपने फायदे के लिए किसी के जज्बातों से मत खेलो,
तुम्हें नहीं पता सच जानकर उसे कितना दर्द होगा।

आज दिल तोड़ा है तुमने मेरा,
उम्मीद है एक दिन तुम्हें भी टूटे दिल के दर्द का एहसास होगा।

झूठी तारीफों से अच्छा तो,
सच्ची कमियां अच्छी है।

बस टाइम पास के लिए किसी की जिंदगी में शामिल मत होना,
क्योंकि जब उसे सच का पता चलता है, तो बहुत दर्द होता है।

आजकल के दुनिया में सच कहीं चुप सी गई है,
झूठों का बोल बाला हो गया है।

तुमने वादा किया था, हर मुश्किल में साथ निभाने का,
पर जब आई मुश्किलें, तो तुम साथ छोड़कर चले गए।

झूठ कितना भी आगे हो जाए,
सच से आगे नहीं जा सकता।

jhoothe log shayari in hindi 2026

मैंने तुमसे प्यार नहीं किया था,
मैंने तो उस शख्स से प्यार किया था,
जिसका झूठा दिखावा तुमने किया था।

झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के साथ मत खेलो,
क्योंकि जब दिल टूटता है तो लोग टूट जाते हैं।

लुटा दिया सब कुछ जिसकी मोहब्बत में,
कह दो उस बेवफा पर फिर ऐतबार नहीं करना।

जहाँ झूठ होता है,
वहां विश्वास का वास नहीं हो सकता।

मुझे तो मोहब्बत में लूट लिया उसने,
अब बस गुजारिश है इतनी,
मेरी तरह बर्बाद न करना किसी को।

झूठ आसानी से फैलता है,
सच को मेहनत करनी पड़ती है।

हर बार रेत बनकर चूमता था कदम उसके,
एक वह है जो हर बार झटक कर चल देती थी।

Duniya mein Jhoothe Log shayari

हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे,
क्या पता था उसे प्यार का नाटक करने में महारत हासिल थी।

ये दिल भी बहुत अजीब चीज है,
जिसने ठुकरा दिया,
फिर उसी से दिल्लगी करना चाहता है।

लाख कोशिशें कि तेरे झूठे प्यार को भुलाने की,
मगर दिल है कि बाज नहीं आता तेरी याद दिलाने से।

मेरी नफरत पर भी हक नहीं अब तुम्हारा,
क्योंकि नकाब के पीछे का फरेबी चेहरा मैं देख चुका तुम्हारा।

सच को तमीज़ ही नहीं बात करने की
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है

सत्य और झूठ शायरी

जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं।

झूठ बोलने वाले ही अक्सर दिल में बस जाते हैं,
सच बोलने वाले तो बस ठोकरे खाते हैं।

चलते थे सीना तान के हम भी कभी,
मगर प्यार करने की भूल कर बैठे और इस प्यार ने जमीन पर गिरा दिया।

तुम्हें भूलने की कोशिश कर रही हूं,
तुम कोशिश न करना हमारी यादों में आने की।

jhooth aur dhokebaz logon par shayari

फरेबी प्यार के नशे में झूठे ख्वाब दिखा गई,
कुछ ऐसी थी उसकी अदाएं कि पानी में भी आग लगा गई।

मोहब्बत का हर मीठा लम्हा गुजर गया,
झूठा था प्यार तेरा, जो वादा करके मुकर गया।

इश्क है मुझे बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर की तरह मुझे इल्जाम बेवजह मत देना।

प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार न करना,
जाओ हमें अब तुमसे प्यार नहीं करना।

Jhoot shayari in hindi english

लत होती है उनको झूठ बोलने की
यह नहीं कोई मज़बूरी है
मुखोटे के सहारे जीते हैं जो लोग
उनके लिए सच्चाई बस एक कमज़ोरी है

न इश्क मिला न प्यार,
हमें तो बस हर बार मिला बेवफा यार।

जानता हूं झूठी थी तेरी हर अदा,
फिर न जाने क्यों दिल अब तक तुझ पर ही है फिदा।

जरा अपनी तरह ही इन यादों को भी बेवफाई सिखा देते,
ताकि हर रोज आकर ये हमें यूं दर्द न देते।

jhooth insan log shayari

इतनी आदत ना बना लो झूठ की
की सह नहीं पाओगे ताप सच्चाई के किरण की
बस धसते जाओगे दलदल में
और खो बैठोगे वजूद अपने आप की

पल भर में फैसला कर दिया हमारे दिल तोड़ने का,
एक बार तो मौका दिया होता, प्यार जताने का।

मीठी बातों में तुम बहक ना जाना
सच्चे और झूठे की परख तुम रखना
कोई तुम्हारा यूँही फायदा ना उठाले
इसलिए अपनी अच्छाई को ज़रा ढक कर रखना

Jhoot shayari in hindi on life

तेरे ख्याल को अब भी दिल से लगाए बैठे हैं,
भूलने की कोशिश में, अब भी तुमको ही दिल में बसाए बैठे हैं।

दिल तोड़ने वालों से जोड़ने की उम्मीद रखते हो,
दीवाने ही हो गए हो, जो एक बेवफा से वफा की उम्मीद रखते हो।

एक तुम्हारे जाने से कितनी तन्हा हो गई जिंदगी,
हजारों अपनों के बीच भी अकेली रह गई जिंदगी।

प्यार करके हर कोई जता नहीं पाता,
रो लेते हैं दिल में ही, आंखों के बहते आंसू दिखा नहीं पाता।

jhoothi bate karne wale log shayar

हक है उसे मेरी जिंदगी से चले जाना का,
और हमें हक है उम्र भर उसे दिल में बसाने का।

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि
झूठ याद रखने पड़ते है…!!

अजीब सी घुटन होने लगी है, इश्क का इजहार करते-करते,
हम तो अब खुद से रूठ ही जाते हैं, तुम्हें मनाते-मनाते।

झूठ भी कितना अजीब है,
खुद बोलो तो अच्‍छा लगता है
दूसरें बोले तो गुस्‍सा आता है।

बेवफाई कर गया वह कुछ इस तरह,
सारी उम्र ढूंढ़ते है रह गए हम अपना ही कसूर।

झूठ बोलने वालों पर शायरी in Hindi

मजबूरियां भी जुदा कर जाती है,
जरूरी नहीं दूर जाने वाला हर शख्स बेवफा हो।

कैसे बताएं जमाने को जिससे दिल लगाया,
वही दे गया घाव गहरा।

ये मोहब्बत भी किराये के मकान की तरह निकली,
सजाया तो बहुत, पर मेरी नहीं हुई।

हम क्यों अफसोस करें किसी के न मिलने का,
अफसोस तो वो करें जिन्हें हम न मिले।

वक्त गुजारने का नया फैशन बन गया है,
झूठी मोहब्बत का सच्चा दिखावा करना।

jhoothi yaad shayari hindi

मुझसे नजरे चुरा सकते हो,
लेकिन कैसे निकालोगे याद मेरी दिल से।

दिल मेरा फिजूल नहीं,
जो तेरे झूठे इश्क को कबूल कर ले।

बर्बाद करने का तरीका बड़ा जालिम था उसका,
जिन्दगी बनकर जिन्दगी ही छीन ली।

इस अदा से देखा न करो,
इश्क हो जाएगा और इल्जाम हम पर लगाया जाएगा।

इश्क करके जाने क्या गुनाह कर बैठे हम,
अपनी खुशी खुद ही लुटा बैठे हम।

Mujhe ummeed hai ki aap sabhi ne hamari jhooth shayari wali post poori padhi hogi. Agar yeh post aapko pasand aayi ho, toh ise zaroor share karein taaki aur log bhi is behtareen shayari collection ka anand le saken. Saath hi, hum aasha karte hain ki aap hamari post ke baare mein apni ray comment karke jarur denge—kyunki aapka feedback hi hume aur achha content banane ka hausla deta hai.

Aur agar aap Hindi Shayari ke shaukeen hain, toh hamari website ke Home Page par zaroor visit karein. Wahan aapko aur bhi dil chhoo lene wali, dard bhari, romantic, attitude aur har mood ke hisaab se shayari ka best collection mil jayega.

Similar Posts

  • Best 99+ Good morning shayari

    Nasmte doston आप सभी का हमारी साईट shayar nama पर स्वागत है, आज का हमारा पोस्ट Good Morning shayari in hindi पर है, हमारा दिल को छू जाने वाली मॉर्निंग शायरी का ये कलेक्शन आप सभी को जरूर पसंद आयेगा। सुबह की एक प्यारी सी शायरी ही हमारे पूरे दिन को अच्छा और प्यारा बना…

  • Best [ 199+ ] Hindi shayari In hindi 2026

    नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Hindi Shayari in Hindi में आप सभी का दिल से स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह Hindi Shayariकी पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी, क्योंकि इसे खास तौर पर शायरी पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इस पोस्ट में हमने Hindi Shayari Collection का एक बेहतरीन और यूनिक कलेक्शन…

  • |

    All Time Famous shayari of Wasim Barelvi

    दोस्तों हमारा पोस्ट all time famous shayari of wasim barelvi shayari in hindi . वसीम बरेलवी (पूरा नाम: ज़ाहिद हसन वसीम बरेलवी) आधुनिक उर्दू शायरी के उन चंद नामों में से एक हैं जिन्होंने अपनी नज़्मों और ग़ज़लों से दिलों को छू लिया। उनका जन्म 8 फ़रवरी 1940 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शायरी में इंसानियत, मोहब्बत, एहसास, और…

  • khamoshi shayari in hindi

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Khamoshi Shayari in Hindi पर आधारित है। खामोशी कई बार शब्दों से ज़्यादा कुछ कह जाती है। जब इंसान बहुत कुछ महसूस करता है, लेकिन कह नहीं पाता, तब वही एहसास खामोशी बन जाता है। इस खामोशी में दर्द भी होता है, सुकून भी होता है और कई बार अधूरी बातें…

  • |

    Miss You Shayari For Girlfriend

    Welcome to shayarnama.com. In this post, we are sharing a special collection of Miss You Shayari for Girlfriend, written for those moments when you miss her deeply and feel her absence in your heart. These shayari are carefully selected and written with genuine emotions, making them perfect for expressing true feelings of love and longing. When…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *