Pyar Bhari Shayari | Romantic Love Shayari for Couples
नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट प्यार भरी शायरी पर आधारित है। प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे हर कोई महसूस करता है, लेकिन हर कोई उसे शब्दों में सही तरह से कह नहीं पाता। कई बार दिल में बहुत कुछ होता है, पर सामने वाले से बोलते समय शब्द कम पड़ जाते हैं। ऐसे में pyar bhari shayari हमारे दिल की बात आसानी से कह देती है।
इस पोस्ट में हमने pyar bhari shayari in Hindi, love shayari, और romantic shayari का एक सच्चा और दिल से जुड़ा हुआ कलेक्शन तैयार किया है। ये शायरी उन लोगों के लिए है जो अपने प्यार को महसूस तो करते हैं, लेकिन उसे खुलकर ज़ाहिर नहीं कर पाते।
उम्मीद करता हूँ कि यहाँ दी गई ये pyar bhari shayari आपको अपने प्यार के और करीब ले जाएगी। जब भी आप इन love shayari in Hindiको पढ़ेंगे या अपने पार्टनर को भेजेंगे, तो शब्दों के साथ आपकी फीलिंग भी उन तक पहुँच जाएगी।
pyar bhari shayari
जिंदगी का खूबसूरत एक पल का किस्सा बन जाता है
कई बार कोई अनजान हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे ही मिलते हैं हमें
पता ही नहीं चलता कभी नहीं खत्म होने वाला उनसे रिश्ता बन जाता है ।
वह मेहरबान हो जाए और पूछे क्या चाहिए
कहूंगा तेरे जैसा जैसे पहले था वैसा ही हूबहू चाहिए ।।
उसे कहो कि आज वह जरूर आए हैं
हमारे लिए हुए फूल इंतजार में है ।।
romantic pyar bhari shayari facebook
तुम दूर हो मगर मेरे दिल में यह एहसास होता है कोई है
जो हर पल मेरे दिल के पास होता है या तो सबकी आती हैं
मगर जब तुम्हारी याद का एहसास होता है कुछ खास होता है ।।
तुम्हें सजना सवरना हो तो मेरी आंखों में संवारना
मुझे कैद करना है तुम्हारी हर आदत को खुद में ।।
मैं जीना चाहता हूं भरने से पहले मैं
रहना चाहता हूं दूर होने से पहले ।।
pyar bhari shayari hindi
फूल मोहम्मद के तेरे नाम करते हैं मुस्कुराहट तेरी जिसे हम सलाम करते हैं
बन जाए तेरी जिंदगी खुशियों का घर यह दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह शाम करते हैं ।।
बादल बेफिजूल गरज के न रोते ,
मसले अगर बरसात से हल हो जाते हैं ।।
मोहब्बत तेरी यह कैसा एहसास, तो दूर होकर भी मेरे
दिल के पास मेरी तमन्ना जो दिल से मिट जाऊं मैं तो समंदर हैं मुझे तेरी प्यास ।।
मेरा बस तो बस इतना चलता है कि
आपके सामने आते ही मेरा मुझ पर बस नहीं चलता ।।
नसीब से मिलते हैं चेहरे हसीन एक शख्स मिला है
मुझको नसीब से रब ने बनाया उसको इत्मीनान लगता है
मुझे प्यार वह मेरी जान से मुझको मोहब्बत उसे बेइंतहा हुई
वह मिलकर मुझे तो मुकम्मल दुआ हो गई ।।
pyar bhari shayari in hindi
शुरुआत तो सभी अच्छी करते हैं
मसाला तो सारा आखिर तक अच्छे बने रहने का है ।।
बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूं बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूं
अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है कि तेरी आंख से आंसू में अपनी आंख से निकाल सकता हूं ।।
इतना प्यार करते हैं तुमसे की कहना नहीं आता
बस इतना चाहते हैं कि तुम्हारे बिना रहना नहीं आता।।
दोस्तों, उम्मीद है कि यहाँ पढ़ी गई pyar bhari shayari ने आपके दिल को जरूर छुआ होगा। अगर इन शायरी में से कोई भी लाइन आपकी फीलिंग से जुड़ गई हो, तो समझिए कि वही प्यार की सच्ची पहचान है।
अगर आपको ये pyar bhari shayari in Hindi अच्छी लगी हो, तो इन्हें अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें। कभी-कभी कुछ सच्चे शब्द वो कह देते हैं, जो हम सीधे बोल नहीं पाते।
और अगर आप ऐसी ही और love shayari, romantic shayari, और दिल से जुड़ी शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आते रहें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।
