kharab kismat shayari In Hindi
|

Kharab Kismat Shayari In Hindi – 120 + खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि हम मेहनत करते हैं लेकिन हालात ऐसे होते हैं कि वह हमारा साथ नहीं दे पाती हैं या उसके जैसा परिणाम हमें नहीं मिलते हैं तो ऐसी तकलीफों की कहानी कहती है जिन्हें हम kharab Kismat खराब किस्मत कहते हैं इसलिए आप सभी के लिए हम kharab kismat shayari in hindi की पोस्ट लेकर आए हैं

जब कोशिशें के बाद भी नसीब रुता हो या नसीब के फल ना मिले तब दिल का दर्द अल्फाज बनकर हमेशा बाहर आता है और अगर आपके अंदर जज्बात हैं तो शब्द हमारे पास है दोनों मिलकर एक कहानी के रूप में हम बाहर लेकर आ सकते हैं ।

इस पोस्ट में सभी शायरी एकदम सच्ची और दिल को छू जाने वाली होगी क्योंकि kharab kismat shayari पढ़ने को मिलेगी आपको जो किसी की अधूरी चाहत हो या टूटी उम्मीदें हो या मनसा परिणाम ना मिलाओ ऐसी जिंदगी की कई कड़वी सच्चाइयों से रूबरू करवाएगी कम शब्दों में गहरी बात कहने के लिए हिंदी शायरी सबसे उपयुक्त और बेहतरीन तरीका है जो आपके दिल के बोझ को हल्का करने का काम करेगी ।।

kharab kismat shayari In Hindi

पता है मेरी किस्मत कैस है ?

अगर मैं थोड़ा सा हंस भी लू तो बदल में उससे ज़्यादा रोना पड़ता है।।

किस्मत में होगा वह चल कर आयेगा, और जो नहीं होगा।,

वो आकर भी चला जाएगा ।।

कब्र सा है सब्र मेरा

ना जाने कितनी इच्छाए दफ़न है।।

किस्मत को दोष नहीं देंगे,

शुरू से ही बदनसीब हूँ मैं।।

खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

सबको मिल रही है अपनी मन पसंद ज़िंदगी,

एक हम ही है जो सब कुछ खोते जा रहे है।।

हाथों की लकीरों पर भरोसा मत करना यारों,

मैंने वो ज़ख्म भी खाये है,

जो मेरी किस्मत में नहीं थे ।।

हर कोई क़िस्मत में न्ही होता है,

कुछ लोगों को हमे ख़ुद क़िस्मत बनानां पड़ता है।।

जब किस्मत और हालात ख़राब होते है ना तो बहुत

कुछ सुनना और सहना पड़ता है।।

तकदीर किस्मत शायरी

कौन कहता है की आदमी अपनी किस्मत ख़ुद लिखता है,

अगर ये सच है तो किस्मत में दर्द कौन लिखता है।।

जिनके दिल अच्छे होते है उनकी किस्मत ख़राब होती है।।

आज नहीं तो कल उन्हें भी एहसास होगा कि,

फ़िक्र करने वाले सबको नहीं किस्मत वालो को मिलते है।

खता हो ना हो मैं माफ़ी माँग लेता हूँ,

लफ़्ज़ ख़र्च हो तो पर शख़्स बच जाए।।

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है,

किस्मत महलों में राज करती है।।

Kharab kismat shayari on life

किस्मत का पता नहीं खुदरत ने तुम्हें तोहफ़ा बनाया ,

थाम के तुमको अपने हाथों, मुझको बड़े प्यार से दे दिया।।

किस्मत हमे ख़ुद बनानी है

हाथों में बस लकीरे है।।

वो इत्तेफ़ाक से आ बैठे क़रीब मेरे।

मेरा सारा सफ़र कमाल हो गया ।।

Kismat Shayari in Hindi

इश्क़ है या दोस्ती पता नहीं लेकिन

जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।।

उनका कहना था कि आगे बढ़ जाओ , हमने कहा साथ चलो ।

उन्होंने कहा नहीं होगा, हमने कहा हाथ पकड़लो,

पूछा कि सफ़र अहम है या मंज़िल तुम्हारे लिए

हम देख लेंगे सब तुम बस बह पकड़लो।।

खराब किस्मत” शायरी का मतलब (Meaning)

खराब किस्मत शायरी उन हालातों और भावनाओं को बयां करती है, जहाँ इंसान पूरी कोशिश के बावजूद नाकाम हो जाता है। इसमें यह एहसास छुपा होता है कि मेहनत तो की, सपने भी देखे, लेकिन हालात या तक़दीर ने साथ नहीं दिया।

ऐसी शायरी में अक्सर:

  • टूटे हुए सपने
  • अधूरी मोहब्बत
  • बार-बार मिलने वाली असफलता
  • और खुद से किया गया सवाल

इन सब भावनाओं को शब्दों में ढाला जाता है।

अगर आपको लगता है कि किस्मत हर बार आपका साथ छोड़ देती हैं और किस्मत हमेशा आपको धोखा देती है तो यह kharab kismat shayari in hindi आपके एहसास और आपका साथी बनने का कोशिश करेगी आपका दर्द को महसूस करना ही नहीं उसे समझाना भी बहुत जरूरी होता है इसलिए उम्मीद करते हैं कि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो इनमें लिखी हुई शायरी आपके दिलों और किस्मत से जुड़ी हुई कई कहानियों से रूबी होगी अगर आपको कोई शायरी पसंद आई हो तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर शेयर कीजिए और अपने दोस्तों या अपने कोई सोशल फ्रेंड जिनकी किस्मत हमेशा ऐसे ही धोखा देती है तो आप उन्हें शेयर कीजिए ताकि वह अपने फीलिंग को स्टेटस के माध्यम से बाहर निकाल पाए ।

ऊपर दी गई kharab kismat shayari in hindi को आपने पढ़ा अगर आप ऐसे ही और बेहतरीन शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर Click here कर आप हमारे वेबसाइट का होम पेज पर लिए आपको वहां पर और हिंदी शायरी का एक बेहतरीन कलेक्शन पढ़ने को मिलेगा क्योंकि बिल्कुल फ्री है ।।

Similar Posts

  • Maa shayari in hindi 2 line

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Maa Shayari in Hindi पर आधारित है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, त्याग और प्यार समाया होता है। माँ के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी अधूरी लगती है। जब इंसान थक जाता है, टूट जाता है या अकेला महसूस करता है, तब माँ की एक दुआ…

  • khamoshi shayari in hindi

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Khamoshi Shayari in Hindi पर आधारित है। खामोशी कई बार शब्दों से ज़्यादा कुछ कह जाती है। जब इंसान बहुत कुछ महसूस करता है, लेकिन कह नहीं पाता, तब वही एहसास खामोशी बन जाता है। इस खामोशी में दर्द भी होता है, सुकून भी होता है और कई बार अधूरी बातें…

  • |

    Gf ko Manane Wali Shayari

    नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी गलती मान चुके हैं और अब अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाना चाहते हैं। कई बार छोटी-सी गलतफहमी या गुस्से की वजह से रिश्ता थोड़ा दूर हो जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हमेशा मनाने का रास्ता ढूंढ लेता है। ऐसे…

  • Viral shayari in hindi

    आज के सोशल मीडिया के दौर में Viral shayari in hindi हर कोई सर्च कर रहा है चाहे प्यार का इजहार हो दर्द का एहसास हो या zindagi की सच्चाई हो कुछ लोग ऐसी shayari हमेशा सर्च करते रहते हैं क्योंकि कुछ अल्फा जैसे ही होते हैं जो पढ़ते ही दिल को छू जाते हैं…

  • |

    Radha krishna shayari

    Welcome to shayarnama.com In this post, we bring you a beautiful and heart-touching collection of Radha Krishna Shayari in Hindi. This post is specially created for those who believe in divine love and enjoy reading meaningful shayari inspired by Radha and Krishna. Here, you will find a carefully selected collection of the best and most loved Radha…

  • |

    Sad Shayari 2 Line in Hindi | Heart Touching Sad Shayari

    Sad Shayari 2 Line उन लोगों के लिए होती है जो कम शब्दों में अपने गहरे दर्द को बयां करना चाहते हैं। जब ज़िंदगी में कुछ बातें अधूरी रह जाती हैं और दिल भारी हो जाता है, तब दो लाइन की सैड शायरी उस एहसास को सच्चाई के साथ सामने रखती है। आज के समय में 2…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *