trust shayari in hindi

Trust Shayari In Hindi 2026 – Best Bharosa aur Vishwas shayari

नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Trust Shayari in Hindi पर आधारित है। भरोसा किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होता है। जब रिश्तों में trust होता है, तो दूरियाँ भी पास लगने लगती हैं, और जब भरोसा टूट जाता है, तो पास रहकर भी लोग दूर हो जाते हैं। इसी एहसास को शब्दों में उतारने के लिए हम आज आपके लिए trust shayaribharosa shayari, और दिल को छू लेने वाली शायरी लेकर आए हैं।

अक्सर ज़िंदगी में ऐसा होता है कि हम किसी पर आँख बंद करके भरोसा कर लेते हैं, लेकिन वही भरोसा कभी-कभी सबसे ज़्यादा दर्द दे जाता है। फिर भी इंसान बिना भरोसे रह नहीं सकता, क्योंकि रिश्ते vishwas पर ही चलते हैं। इस पोस्ट में दी गई trust shayari in Hindi उन लोगों के लिए है जिन्होंने भरोसा किया है, निभाया है, और कभी-कभी टूटकर भी फिर से विश्वास करना सीखा है।

यहाँ आपको heart touching trust shayaribroken trust shayari, relationship trust quotes, और bharosa aur vishwas shayari पढ़ने को मिलेगी, जो सीधे दिल से निकलकर दिल तक पहुँचती है। हमने कोशिश की है कि हर शायरी में सच्चाई हो, एहसास हो और वो भाव हो जो इंसान अपने मन में महसूस करता है, लेकिन शब्दों में कह नहीं पाता।

अगर आप भी trust shayarivishwas shayari, या emotional trust quotes in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। उम्मीद है कि इन शायरियों में आपको आपकी कहानी, आपका दर्द या आपका भरोसा ज़रूर नज़र आएगा।

Trust Shayari In Hindi

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए सब तो पूरी दुनिया करतीहै। 

लोगों के पास बहुत कुछ है मगर मुश्किल ही है कि भरोसे पर शक है और अपने शक पर भरोसा है।।

मतलबी जमाना है नफरतों का कह रहे हैं यह दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है ।।।

मैं घर कभी का भी दूं कि नहीं चाहिए साथ तुम्हारा तो समझ लेना बहुत जरूरत है तुम्हारी ।।

रिश्ता चाहे कोई भी हो पासवर्ड एक ही होता है विश्वास ।।

तूने गलती से ढूंढ लिया था मुझे शायद तुझे तलाश किसी और की थी मेरी नहीं।।

shayari on trust in hindi

कुछ इंसान से कभी झूठ मत बोलिए जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास होता है।।

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से बेहतर है सच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाए रिश्ता शायद फिर जुड़ जाएगा मगर भरोसा कभी नहीं जुड़ सकता ।।

जो जाहिर करना पड़े वह दर्द कैसे और जो ना समझ सके वह हमसफ़र कैसे ।।

भूल चुका हूं मैं उन लोगों को जिनको मैंने गलती से चुन लिया था अब भरोसा नहीं करता हूं हर किसी पर ।।

वह खुलकर कुछ बोला ही नहीं मुझे धोखा भी धोखे से दिया उसने ।।

जहर का भी अपना हिसाब है करने के लिए थोड़ा सा और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है ।।

गलत ना होते हुए गलत हो जाना आसान लगता है मुझे सही होकर भी खुद को सही साबित करना बहुत कठिन है।।

भरोसा एक रिश्ते की सबसे महंगी शर्तें हैं।।

broken trust shayari in hindi

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।।

हमें तो पहले से ही पता था कि तुम कोई और के मुसाफिर हो हमारा शहर तो यूं ही है रास्ते में आ गया था ।।

बहुत तकलीफ देते हैं वह जख्म जो बिना कसूर के मिले होते हैं।।

मैसेज उसको करो जो खुशी से आपको जवाब दे किसी के पीछे पड़कर खुद को बार-बार जलील करवाना अच्छी बात नहीं।।

किसी भी रिश्ते की सबसे अहम शर्ट भरोसा है अगर कोई आप पर भरोसा करता है तो यह आपका कर्तव्य है कि आप उसे परेशान को टूटने ना दें।।

कभी दूर मत होना मुझसे इस दिल की आखिरी पसंद हो तुम भरोसा तुम पर ही है मेरी सब कुछ हो तुम।।।

love trust shayari in hindi

सुबह जिम्मेदारी जगा देती है तो रात में अकेलापन सोने नहीं देता जिनकी सही थोड़ी चल रही है यार सही चलनी पड़ रही है।।

हंसकर भूल जाता हूं सारी बातें इसका मतलब यह नहीं की दिल नहीं लगता तोड़ देते हैं लोग भरोसा ऐसे ही ऐसा नहीं है कि फिर भरोसा नहीं होता ।।

मैं अच्छा बनकर भी देखा है लोग तब भी बुराई करते हैं।।

एक वक्त पर जाकर महसूस होता है कि बेहतर होता अगर हम कुछ लोगों से मिले ना होते ।।

रिश्ता निभाना सीखना चाहिए धोखा तो पूरी दुनिया दे ही रही है।।

नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी अब हमको हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ।।

दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई trust shayari in Hindi ने आपके दिल को जरूर छुआ होगा। अगर इन शायरियों में से कोई भी bharosa shayari या vishwas shayari आपकी ज़िंदगी, आपके रिश्ते या आपके अनुभव से जुड़ी लगी हो, तो समझिए कि ये शब्द अपने मकसद में सफल रहे। भरोसा टूटे या मजबूत हो—हर हाल में वह इंसान को कुछ न कुछ सिखा ही देता है।

अगर आपको ये heart touching trust shayarirelationship trust quotes, या broken trust shayari पसंद आई हो, तो इन्हें अपने दोस्तों, अपने पार्टनर या उस खास इंसान के साथ जरूर शेयर करें, जिसके साथ आप अपने जज़्बात शब्दों में कहना चाहते हैं। कई बार हम जो बात सीधे नहीं कह पाते, वही बात शायरी के ज़रिए आसानी से कह पाते हैं।

अगर आपके पास भी trust ya bharosa se judi shayari है, या आपने भरोसे से जुड़ा कोई अनुभव महसूस किया है, तो उसे नीचे comment में जरूर लिखिए। आपकी लिखी हुई बात किसी और के दिल को सुकून दे सकती है और उसे यह एहसास करा सकती है कि वह अकेला नहीं है।

अगर आप आगे भी ऐसी ही trust shayariemotional shayarirelationship shayari, और दिल से जुड़ी शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आते रहिए। भरोसा बनाए रखिए, क्योंकि vishwas ही वो चीज़ है जो रिश्तों को जोड़ता भी है और निभाता भी है।

Similar Posts

  • |

    Latest [ 133+ ] Alone Sad Shayri In Hindi 2026

    ShayarNama ki aaj ki latest post Alone Sad Shayri in Hindi mein aap sabhi ka dil se swagat hai। Agar aap alone sad shayari in hindi search kar rahe ho ya aapko aisi alone shayari padhna pasand hai jo dil ke jazbaat ko samajh sake, to ye post aap sabhi ke liye hi tayaar ki gayi hai। Zindagi mein akelapan har kisi…

  • |

    Top 33+ Busy Shayari in Hindi | Waqt Aur Mohabbat Par Lines

    Busy shayari in hindi की बेहतरीन पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, मुझे उम्मीद है आप सभी को best ignore shayari search कर रहे है और ये पोस्ट आप सभी के लिए काम आएगी। हमने इस पोस्ट में बेस्ट बिजी शायरी इन हिंदी का कलेक्शन तैयार किया है।ये सभी शायरी हमारी द्वारा लिखी गई…

  • |

    Assamese Love shayari In Hindi

    नमस्ते दोस्तों, आज का हमारा पोस्ट ShayariNama.com पर बहुत ही खास होने वाला है। आज हमने यह पोस्ट Assamese Love shayari In Hindi पर तैयार किया है। इस पोस्ट में हमने असम के वीडियो, वहाँ की मशहूर चाय के बागान, पहाड़ों का मौसम और वहाँ की खुशबू को प्यार के शब्दों से जोड़ने की कोशिश की है। मैं मानता…

  • |

    Sad Shayari 2 Line in Hindi | Heart Touching Sad Shayari

    Sad Shayari 2 Line उन लोगों के लिए होती है जो कम शब्दों में अपने गहरे दर्द को बयां करना चाहते हैं। जब ज़िंदगी में कुछ बातें अधूरी रह जाती हैं और दिल भारी हो जाता है, तब दो लाइन की सैड शायरी उस एहसास को सच्चाई के साथ सामने रखती है। आज के समय में 2…

  • |

    Husband Wife Love Shayari

    हिंदी शायरी का सबसे खूबसूरत तरीका यही है कि हम इसके जरिए अपने दिल की बात अपने चाहने वाले तक पहुँचा सकें। खासकर जब बात पति और पत्नी के प्यार की हो, तो शब्दों का सही होना बहुत ज़रूरी हो जाता है। इसी वजह से लोग आज भी Husband Wife Love Shayari पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं।…

  • Viral shayari in hindi

    आज के सोशल मीडिया के दौर में Viral shayari in hindi हर कोई सर्च कर रहा है चाहे प्यार का इजहार हो दर्द का एहसास हो या zindagi की सच्चाई हो कुछ लोग ऐसी shayari हमेशा सर्च करते रहते हैं क्योंकि कुछ अल्फा जैसे ही होते हैं जो पढ़ते ही दिल को छू जाते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *