यहाँ shayarnama.com पर हम sad shayari in Hindi with images का एक बड़ा संग्रह आपके साथ शेयर कर रहे है।आप अपनी इच्छा के अनुसार सभी प्रकार की shayari का चयन कर सकते हैं और जहाँ चाहें वहाँ साझा कर सकते हैं।
कभी ऐसा होता है कि हम दुखी होते हैं और अपना दुख व्यक्त करना चाहते हैं.. इसलिए social media पर हम अपने अंदर चल रही बातों को, हमारे जहन में पल रहे एहसासों को बयां करने के लिए अल्फ़ाज़ कि ज़रूरत होती है Sad shayari हमारे अंदर के दर्द को सबके सामने पेश करने का अच्छा विकल्प है।
हम हमेशा किसी ना किसी बात पर किसी ना किसी से परेशान तो रहते हैं और हम सबका दुःख दर्द से सामना कभी ना कभी तो होता है। इसीलिए दिल के बोझ से छुटकारा पाने के लिए sad poetry, sad shayari in Hindi with images और Sad SMS को पढ़कर आप इस website पर images के साथ बहुत सारी शायरी पढ़ सकेंगे।
Sad shayari in Hindi with images
उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी
कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे
किताब ए इश्क़ में क्या कुछ दफ़्न मिला,
मुड़े हुए पन्नों में एक भूला हुआ वादा मिला !!
मसला ये नहीं है के दर्द कितना है, “ग़ालिब ”
मुद्दा ये है कि परवाह किस किस को है
गुजरो न बस तुम
एक ख्याल की तरह
आ जाओ जिन्दगी में
नये साल की तरह
Abki baar milenge to, sad shayari in Hindi
अबकी बार मिलेंगे तो खूब रुलायेंगे उस संग दिल को
सुना है रोते में उनके लिपट जाने की आदत है
वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी
आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते हैं हम
कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है
उन्हे पूरा कर पाना कभी किस्मत मैं तो कभी हमारी हद मैं नही होता..!!
हे प्रभु
इस बार, बरसा दे ईमान की बारिश.
लोगों के ज़मीर पर धूल बहुत है
Simat gya mera pyar bhi, dard bhari shayari
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
वो सामने आये तो अज़ब तमाशा हुआ;
हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली
इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है कि
बंद हो चुका नंबर भी डिलीट करने को दिल नहीं करता…!!!
आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदकुशी का..
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर मोहब्बत कर ली..
Tere Ghar ki galiyan, so sad shayari
तेरे घर की गलियां भी नही पैमाने से कुछ कम
जब उधर से गुज़रे तो बिन पिए ही लड़खड़ाये हम
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर.
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर।।
ए बादल इतना बरस के नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है मुहब्बत के सैलाब को
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से.
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
Kash ke bachpan, 2 lines sad shayari
काश के बचपन में ही मांग लेते तुजे हम
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से
न जख्म भरे न शराब सहारा हुई
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई !
मिल ही जाएगा हम को भी
कोई ना कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो
बेवफा नही होता
इसे नसीहत कहूँ या जुबानी चोट साहब
एक शख्स कह गया गरीब मोहब्बत नहीं करते
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई..
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई..
Dil tutne ke baad, heart break shayari
हमदर्दीया,
तसल्लीया,
दिलासे,
दिल टुटने के बाद
इनके सीवा कुछ नही रेहता
सहमी हुई है झोपड़ी, बारिश के खौफ से,
महलों की आरज़ू है, कि बरसात तेज हो।
यही कहेंगे
पुछा गया वहॉं जो हम से
जिये तो खाक
मगर जिंदगी गुजार आयें
बना कर उसने मेरे संग रेत का महल,
न जाने क्यों बारिशों को ख़बर कर दी.
“ऐ जिंदगी! बहुत तेज है रफ्तार तेरी,थोड़ा आहिस्ता चल,
समझने तो दे ये पड़ाव है या है मंजिल मेरी
Akelapan, sad shayari in Hindi
बड़े अजीब अकेलेपन से गुजरते हैं, ये खण्डहर भी
देखने तो बहुत आते हैं, रहता कोई नही..
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है !
जब कुछ नहीं रहा पास तो रख ली तन्हाई संभाल कर मैंने..
ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम, वज़ीर भी हम, फकीर भी हम…
हम लोग भी कितने अजीब हैं….!
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं…!!
वक्त ही ना रहा अब हमारे लिये तुम्हारे पास ऐ जान,
Vakt vakt ki baat hai, sad shayari
कभी वक्त ही वक्त था चलो वक्त-वक्त की बात है !!
वह जो तक़दीर में लिखे नहीं होते हैं…
उन्ही की आरज़ू को… इश्क़ कहते हैं…
ज़िद उसकी थी,जल्दी से चाँद देखने की,
हूनर मेरा था, सामने आईना रख दिया..!!
अगर चेहरे पे दिखते जख्म दिल के ..
तो कसम से आइने को भी रूला देते…!
उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी
कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे
Mohabbat kar li, sad shayari for love
आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदकुशी का
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर मोहब्बत कर ली
क्या खूब होता अगर गम रेत के होते
हातो से गिरा देता
पैरो से कुचल देता
कभी बेपनाह बरसी, तो कभी गुम सी हैं…
ये बारिशें भी कुछ कुछ तुम सी हैं…
कभी बेपनाह बरसे कभी गुम सी हैं.
ये बारिशें भी कुछ कुछ तुम सी हैं ..!
घटाएं आ लगीं हैं आसमां पे, दिन सुहाने हैं!
हमारी मजबूरी,हमें बारिश में भी काग़ज़ कमाने हैं!
Dil ki zameen, sad shayari image
मुट्ठी भर बीज बिखेर दो
दिलों की जमीन पर..
बेहद खूबसूरत एहसासों से गुज़र रहा है मेरा प्यार..;
उधर बरसात की झड़ी इधर तेरी यादों की फ़ुहार..!!
एक ऐसा लम्हा भी लिखना ए-कातिब-ए-वक़्त,
मैं रोकूँ उसे और वो मुझे बेतहाशा प्यार करे…
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए..
लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है..
ठहर जाती है तेरी यादें जहाँ..
रात भी वहाँ से फिर गुजर नही पाती
अभी तो दिल में हल्की-सी कसक मालूम होती है
मुमकिन है कल इसका मुहब्बत नाम हो जाये
इन्हें भी पढ़ें –
अगर आप लोगों को हमारी यह पोस्ट Sad shayari in Hindi with images अच्छी लगी तो please इसे शेयर कीजिए और comment करके आप अपनी बात मुझ तक पहुंचा सकते है।
धन्यवाद..
1 thought on “Best Sad shayari in Hindi with images 2020”