यहाँ shayarnama.com पर हम love shayari in Hindi for Girlfriend का एक बड़ा संग्रह आपके साथ शेयर कर रहे है।आप अपनी मनोदशा के अनुसार सभी प्रकार की shayari का चयन कर सकते हैं और जहाँ चाहें वहाँ साझा कर सकते हैं।
Dil ke ehsaas, love shayari in Hindi
जिस्म की ख्वाहिश नही होती जिन्हें
दिल के एहसास चाहते हैं।
हर वक्त आलिंगन न हो प्रेम में
कुछ दिल के जज़्बात चाहते हैं
सारे मसरूफ़ हैं यहाँ,
दूसरों की कहानियाँ जानने में…….
इतनी शिद्दत से खुद को
अगर पढ़ते, तो खुदा हो जाते…..
तुझे हज़ार बार देखने से दिल नही भरता,
मुर्शिद
हर बार यही कहता है ,
एक बार औऱ …….एक बार औऱ
सिलसिला-ए-चाहत तो दोनों का है,
वो हमसे पनाह चाहते हैं और हम उन्हें बेपनाह..
Samjhata hun, love shayari for gf
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन
तुम्हीं को भूलना सबसे जरूरी है, समझता हूँ
दिल में सुकून आंखों में आराम सा है,
तुम्हारा इश्क़ बनारस की शाम सा है….
बड़ी शिद्दत से पिरोया है तुमको खुद में…
कि अब लफ्ज़ों में नहीं लहजो में हो तुम…!!
ख्याल में तेरे गुज़ार दी उम्र हमने,,
बस…मलाल ये रहा ख़बर तुमको ना हुई..
Kash ! Love shayari in Hindi for gf
काश!
ठहर गई होती तुम ज़िंदगी में
जैसे ठहर गई हो तुम मुझमें .!!
दूरी हुई तो उन के क़रीब और हम हुए।
ये कैसे फ़ासले थे जो बढ़ने से कम हुए।।
इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नहीँ…
इश्क मजीँ हैं खुदा की कोई इत्तेफाक नही..!!
यूँ तो तैरने में ,बहुत माहिर हैं हम,
फिर भी डूब जाते हैं,अक्सर तेरे ख्यालों मे
Love shayari kuchh is tarah
कुछ इस तरह तुम साथ देना
मैं तुम्हें लिख कर खुश रहूँ,
तुम पढ़कर मुस्कुरा देना…
यकीनन तुम्हें तलाशती है मेरी आँखें,!!
ये बात और है कि हम ज़ाहिर नहीं होने देते!
अब रिश्ते भी नौकरी की तरह हो गए हैं,
बेहतर ऑफर मिलते ही
बदल रहे हैं….!!
तुम तो शरारत पे उतर आए,
ये कैसी चाहत पे उतर आए,
दिल क्या दिया तुम्हें अपना,
तुम तो हुकूमत पे उतर आए ।
zindagi ka Safar, romantic shayari
जिंदगी का सफ़र अब खत्म ही हुआ समझो।।।
उनकी बातो से जुदाई की महक आने लगी है।।।।
तुम्हारे बाद, किसी और को नहीं सोचा..
बड़े ख़याल से रखा है…तुम्हें ख़यालों में…!!
जो भी कीजिए तमाम कीजिए,
छोड़ दीजिए या थाम लीजिए।।।
वो तेरा शरमा के मुझसे यूं
लिपट जाना…!!!
कसम से हर महीने में सावन
सा अहसास देता है…!
Mohabbat ka imtehaan, love shayari
लिखा तो सबकुछ था, मोहब्बत के इम्तिहान में मैंने.
मगर जाँचनेवाला थोड़ा जल्दी मे था।
अल्फाज़ों में क्या बयाँ करे,
अपनी मोहब्बत के अफसानें…
हम में तो तुम ही हो,
तुम्हारे दिल की खुदा जाने…!!
नन्हीं सी परिभाषा हैं प्रेम की
तुम शब्द मैं अर्थ
तुम बिन मैं व्यर्थ
नशे की आदत तेरी आंखो ने लगाई है,
वरना कभी हम भी होश में ज़िया करतें थें ..
zaruri hai, 2 line love shayari
जरूरी है तेरे एहसास मेरे अल़्फाज़ों के लिए !
तुम बिन हर शायरी अधूरी है मेरी ।
मत पूछ के कितनी मोहब्बत है…..
तुझसे ऐ बेखबर,
बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें,
तो हम बादलों से जलने लगते है…..!!
सफर तुम्हारे साथ बहुत छोटा रहा मगर,
तुम यादगार हो गए उम्र भर के लिए..!
जनू न -ए -इश्क़ हो तो कट जाती हैं
रातें बातों में —- !!!!
सजा -ए -इश्क़ मिले तों समाँ सदियों
जैसा लगता है—- !!!
love shayari in Hindi for Girlfriend, sasti chai
कभी दिल माने तो करना मुलाकात हमारे साथ..
सस्ती चाय के साथ महँगी यादें पिलाकर भेजेंगे..
मुद्दतो बाद भी नही मिलते हम जैसे नायाब लोग..!
तेरे हाथ क्या लगे, तूने तो आम समझ लिया..!!
वैसे तो मैं समझदार बहुत हूं,,,,
फ़िर ना जाने कैसे ये इश्क़ हो गया…!!
मौसम विभाग ने तो आँधियों की बात की थी ..!!
और – हम जो बिजलियाँ गिराते हैं उसका क्या ..!!
बहुत खूबसूरत है,
तुम्हारे इन्तजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क
बेहिसाब लिए बैठे हैं..।
इसे भी पढ़े –
Aap kahne wale, love shayari in Hindi for gf
सुनो !!
बरसों बाद ग़र मिलो, तो भी
मुझे तुम “तुम” ही कहना ..
आप कहने वाले बहुत हैं .. !!
साबित करने की,,,,
हमें कोई आदत नहीं,,,,
अच्छे होने की,,,,
हमें कोई चाहत नहीं…!!
तेरे ख्वाबों में ही,
जीने का भरम अच्छा था..
अब तो हकीकत की दुनिया,
हमें अनजानी सी लगती हैं..
pyar jatana, shayari for gf
मैंने माना कि मुझे नहीं आता प्यार जताना पर,
इतने नादान तो तुम भी नहीं जो समझो ना इशारा मेरा ।
मुमकिन नहीं वो बेखबर हो मेरे जज़्बात से,
बात दिल कि थी, दिल तक तो जाती होगी …..
उस को भी हम से मोहब्बत हो
ज़रूरी तो नही,
इश्क़ ही इश्क़ की क़ीमत हो
ज़रूरी तो नही।
बहुत खूबसूरत है
तुम्हारे इन्तजार का आलम…!!
बेकरार सी आँखों में
इश्क बेहिसाब लिए बैठे हैं…!!
ishq kiya hai to, sad love Shayari
इश्क किया है तो तबाही से मत डर,
तू तबाह हो चुका है जम के इश्क कर..!!
दर्द लेकर भी उफ्फ न करना दस्तूर हैं,
चल ऐ इश्क तेरी ये शर्त भी हमे मंजुर हैं !
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा।
देते रहिए दिल को इश्क़ की बौछारें,
के ताज़गी बनी रहती है ता-उम्र ज़िंदगी में।
kisi shayar se pyar, love shayari in Hindi
इश्क़ हो, फिर भी उससे इज़हार ना करना…
इक राय हैं, किसी शायर से प्यार ना करना..!!
भटक जाते है लोग अक्सर ईश्क की गलियों में.
मोहब्बत के सफर का एक नक्शा भी होना चाहिए।
तुम्हें हज़ार दफे कहा है हमसे गुफ़्तगू कम किया करो…
फिर हमें अच्छा नहि लगता किसी और से बातें करना।
उस मर्द से ज्यादा कोई हसीन नही,
जिसको आता हो मोहब्बत को पाक रखना…!!
Chai lover, romantic shayari
हम तो गर्मी आने पर,
चाय भी नहीं छोड़ते..
यकीन मानिए आपको,
छोड़ने का तो सवाल ही नहीं…!!
संभल कर चल नादान,
ये इंसानों की बस्ती हैं…
यह तो रब को भी आजमा लेते हैं,
तेरी क्या हस्ती हैं…
तक़दीर बनाने वाले तूने हद कर दी तक़दीर मे किसी और का नाम लिखा और दिल मे चाहत किसी और की भर दी…….!!
कुछ इस तरह से हमारी बातें ख़त्म हो गई,
कैसी हो से शुरू और ठीक हूँ, पर ख़त्म हो गई..!!
Khoobsurat Gazal,
बहोत ख़ूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ,
तुम्हे देखकर आजकल लिख रहा हूँ …….
मिले कब कहाँ, कितने लम्हे गुजारे,
गिन गिन के वो सारे पल लिख रहा हूँ,
न पूछों मेरी बेकरारी का आलम,
मैं रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ।
जिससे मुझे खोने का ही डर नही,
वो क्या मुझे पाने की चाह रखेगा।।
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल…
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो…
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट love shayari in Hindi for girlfriend यदि आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर ज़रूर करें। आपका यह छोटा सा support हमें motivation देता है।
आपको हमारी वेबाइट shayarnama.com पर poetry,sad shayari, Maa shayari, Hindi shayari, WhatsApp status, love Shayari, wishes, Motivational Quotesसाथ ही साथ मनोरंजन से भरपूर रोचक जानकारी जानने को मिलेगी।
1 thought on “Best 50+ Love shayari in Hindi for girlfriend”