Jaun Elia shayari
|

Jaun Elia Shayari in Hindi – Best 30+ Heart Touching & Painful Lines

Jaun Elia Shayari सिर्फ शायरी नहीं, बल्कि एक सोच है, ऐसी सोच जो समाज, मोहब्बत, तन्हाई और खुद से सवाल करने की हिम्मत रखती है। जौन एलिया की शायरी पढ़ते हुए ऐसा महसूस होता है जैसे कोई इंसान अपने सबसे कड़वे सच को बिना डर के काग़ज़ पर उतार रहा हो।

जौन एलिया की शायरी उन लोगों को सबसे ज़्यादा छूती है, जो दिखावे से दूर रहते हैं और ज़िंदगी को उसकी पूरी सच्चाई के साथ स्वीकार करते हैं। उनकी शायरी में मोहब्बत है, मगर इश्क़ का शोर नहीं—बस एक ठहरी हुई उदासी और गहरी समझ दिखाई देती है।

Jaun Elia Shayari की खासियत

Jaun Elia Shayari in Hindi इसलिए अलग मानी जाती है क्योंकि इसमें झूठा सुकून नहीं दिया जाता। यह शायरी सीधे सवाल करती है, बेचैनी पैदा करती है और पाठक को सोचने पर मजबूर कर देती है। जौन एलिया के अल्फ़ाज़ उन लोगों से जुड़ते हैं जो खुद से लड़ते रहे हैं और हार को भी ईमानदारी से स्वीकार करते हैं।

उनकी शायरी में तन्हाई कमजोरी नहीं, बल्कि समझ का नाम है। यही वजह है कि Jaun Elia Shayari आज भी युवाओं से लेकर गंभीर पाठकों तक, हर उस इंसान को आकर्षित करती है जो शब्दों में सच्चाई ढूँढता है।

Jaun Elia shayari

अब मुझ पर हक जताना तुम मेरे हिस्से का मर चुका हूं मैं ।।

जिंदगी किस तरह बसर होगी 

दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में ।।

मैं जो हूं जॉन एलिया हूं जनाब 

इसका बेहद लिहाज कीजिएगा ।।

सोचता हु कि उस की याद आखिर,

अब किसे रात भर जगाती है ।।

Jaun Elia Shayari 2 line

बिन तुम्हारे कभी नहीं आई,

क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है ।।

सोचूं तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई 

देखूं तो एक सख्श भी मेरा नहीं हुआ ।।

खूब है शौक का यह पहलू भी 

मैं भी बर्बाद हो गया तू भी ।।

याद से उसकी है मेरा परहेज 

ए सबा अब ना आओ तू भी ।।

इश्क एक सच था तुझसे जो बोला नहीं कभी 

इश्क अब वो झूठ है जो बहुत बोलता हूं मैं ।।

हो कभी तो शराब ए वस्ल  नसीब

पिए जाऊ मैं खून ही कब तक ।।

यादों का हिसाब रख रहा हूं,

सीने में अजाब रख रहा हूं ।

तुम कुछ कहे जाओ क्या कहूं मैं 

बस दिल में जवाब रख रहा हूँ ।।

जिंदगी से बहुत ही बद जान है

काश! एक बार मर गए होते ।।

इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊ,

वगर ना यूं तो किसी की नहीं सुनी मैं ने ।।

जो देखता हूं वही बोलने का आदि हूं 

मैं अपने शहर का सबसे बड़ा फसादी हूं ।।

अपने सब यार काम कर रहे हैं और हम हैं कि नाम कर रहे हैं 

वह विचारगी का हाल की हम हर किसी को सलाम कर रहे हैं ।।

एक कत्ताला चाहिए हमको हम यह ऐलान ए आम कर रहे हैं।।

Jaun elia shayari mohabbat

मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं कि

बस खुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं ।।

कौन सीखा है सिर्फ बातों से सबको

एक हादसा जरूरी है जॉन ।।

क्या कहा आज जन्मदिन है

मेरा जॉन तो यार मर गया कब का ।।

मुझसे उकताए हुए लोगों में

मैंने अपना भी नाम देखा है ।।

रह गई उम्मीद तो बर्बाद हो जाऊंगा जाईए

तो फिर मुझे सचमुच भुलाते जाइए ।।

हो इजाजत तो एक बात कहूं …वो ।।

मगर खैर कोई बात नहीं।।

घर से हम घर तलक गए होंगे

अपने ही आप थक गए होंगे ।

हम वह हैं जो खुदा को भूल गए 

तुम मेरी जान किस गुमान में हो ।।

Jaun Elia Shayari on Life

जो गुजारी ना जा सके हमसे हमने वह जिंदगी गुजारी है।।

तुम्हारा हिज़्र मना लू अगर इजाजत हो 

मैं दिल किसी से लगा लूं अगर इजाजत हो ।।

हां ठीक है मैं अपनी अना का मरीज हूं

आखिर मेरे मिजाज में क्यूं दखल दे कोई।।

अगर आप शायरी में सिर्फ़ खूबसूरत पंक्तियाँ नहीं, बल्कि सच्चा एहसास ढूँढते हैं, तो Jaun Elia Shayari आपको ज़रूर अपनी लगेगी। यह शायरी दिल को बहलाने के लिए नहीं, बल्कि दिल को समझने के लिए होती है।

अगर यह पोस्ट आपको सोचने पर मजबूर कर गई हो, तो इसे शेयर ज़रूर करें। हो सकता है जौन एलिया के ये शब्द किसी और को भी खुद से मिलने का मौका दे दें।

और भी Jaun Elia Shayari, Sad Shayari और गहरी शायरी पढ़ने के लिए हमारे होमपेज पर अभी विज़िट करें

Similar Posts

  • Best 99+ Good morning shayari

    Nasmte doston आप सभी का हमारी साईट shayar nama पर स्वागत है, आज का हमारा पोस्ट Good Morning shayari in hindi पर है, हमारा दिल को छू जाने वाली मॉर्निंग शायरी का ये कलेक्शन आप सभी को जरूर पसंद आयेगा। सुबह की एक प्यारी सी शायरी ही हमारे पूरे दिन को अच्छा और प्यारा बना…

  • Original 120+ Dil Tuta Shayari | दिल टूटा शायरी हिंदी में

    doston , आज फिर से हम आप सभी के लिए एक बेहतरीन पोस्ट लेके आए है। हमारा पोस्ट dil tuta shayari in hindi जिसमे टूटे दिल की जुड़ी सभी तरह की शायरी है। ये सभी शायरी प्रकाश बर्फ़ द्वारा लिखी गई है। ये सभी शायरी यूनिक और ओरिजिनल है । इसमें उन्होंने अपने पर्सनल अनुभव…

  • khamoshi shayari in hindi

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Khamoshi Shayari in Hindi पर आधारित है। खामोशी कई बार शब्दों से ज़्यादा कुछ कह जाती है। जब इंसान बहुत कुछ महसूस करता है, लेकिन कह नहीं पाता, तब वही एहसास खामोशी बन जाता है। इस खामोशी में दर्द भी होता है, सुकून भी होता है और कई बार अधूरी बातें…

  • |

    Best 321+ Good Morning Love Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

    Doston ! सुबह की शुरुआत अगर एक प्यारे से मेसेज से हो तो हमारा दिन बन जाता है। अगर वो मेसेज भी ऐसे इंसान हो तो और अच्छा दिन हो जाता है इसलिये आज हम लेके आए है आप सभी के लिए Good morning love shayari in hindi जो उम्मीद करता हूँ आप सभी को…

  • Maa shayari in hindi 2 line

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Maa Shayari in Hindi पर आधारित है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, त्याग और प्यार समाया होता है। माँ के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी अधूरी लगती है। जब इंसान थक जाता है, टूट जाता है या अकेला महसूस करता है, तब माँ की एक दुआ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *