Breakup Shayari In Hindi
दोस्तों जब रिश्ता टूटता है तो उसका दर्द वही इंसान समझ सकता है जिसके साथ वह गुजरा है जिसके दिल पर वह चोट लगी है breakup shayari in hindi उन्हें टूटे हुए एहसास को एक आवाज है जो शब्दों के जरिए और उन्हें आंसू को समेट कर पेश करती है हमारी यह पोस्ट breakup shayari इन हिंदी आप सभी को समर्पित हैं जिसमें हमने रिश्ता टूटने पर जो होने वाली दर्द और चोट को अच्छे से सजाव कर शब्दों के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाने का काम किया है जो बातें कहना मुश्किल हो जाता है तब शायरी ही दिल के बोझ को हल्का कर सकती हैं ।
इस पोस्ट में आपको दिल को छू जाने वाली best breakup shayari हमने जोड़ी है जो अधूरी मोहब्बत बेवफाई और जब कोई छोड़ कर चला जाता है तो जुदाई के हर एहसास को बयां करती हैं यह सारी उन लोगों के लिए है जो खामोश है और बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन का नहीं पा रहे हैं या उनके पास शब्द नहीं है तो यह पोस्ट आपको शब्दों के माध्यम से सहारा बनेगी आप इन दर्द भरी ब्रेकअप शायरी को अपने व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाकर जाहिर कर सकते हैं बिना आप कहे कुछ शब्द आपका काम कर देंगे ।
Breakup Shayari In Hindi
Life mein meri galti bas yahi thi ki,
maine har kisi ko khud se zyada zaroori samjha
तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं वरना बहुत से चंद आए इस घर को सजाना के लिए।।
बड़ी मुस्किली में एक इंसान पर भरोसा किया था,
उसने भी साबित कर दियुआ की दुनिया भरोसे के लायक नहीं है।।
उसे पता था मुझे किस बात का दुख सबसे ज़्यादा होगा फिर भी उसने वही किया।
ख़ुद को ग़लत ठहरा कर कहानी से निकल गए हम।।
किरदार खूबसूरत है मेरा,
लोग छोड़ सकते है भूल नहीं सकते।।
Heart Touching Breakup Shayari
सबक था ज़िंदगी का मुझे लगा मोहब्बत है।।
मतलब से मिलने वाले, मिलने का मतलब क्या जाने।।
पतझड़ में ही रिश्तों की परख होती है,
बारिश में तो हर पता ही दिखता है।।
हक वही दिखाना चाहिए जहाँ
हमारे शब्दों और भावनाओ की कद्र हो।।
Breakup Shayari 2 line
इंसान का बर्ताव बताता है,
उसकी ज़िंदगाई म ए आपकी कितनी अहमियत है।।
मेरे बात करने या करने से उसे फ़र्क़ तक नहीं पड़ता
और कहता है में तुमसे प्यार करता हूँ।।
छोड़ दिया, तेरे इंतज़ार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुज़र सकती है तो ज़िंदगी भी गुज़र जाएगी।।
Heart touching breakup shayari 2 line
बस कोशिश इतनी है अब की,
किसी से लगाव ना हो।।
भरोसा एक तोड़ता है, नफ़रत सबसे होने लगाती है।
अगर हिस्सा हूँ तेरा,
तो महसूस कर तकलीफ़ मेरी।।
क्या करोगे अब मेरे पास आ कर,
खो दिया तुमने मुझे बार बार आज़मा कर।।
बोझ बन जाने से,
याद बन जाना बेहतर है।।
Breakup Shayari copy paste
अब मैं ज़िद नहीं करती तुमसे,
अब मैं जानती हूँ मेरी अहमियत कम हो चुकी है।।
कुछ रिश्तों से आप लैड कर नहीं,
बल्कि थक कर जुड़ा होते है।
बड़ी तकलीफ़ देता है एक सवाल एक सवाल मेरे दिल को,
तेरे क़ाबिल नहीं थे तो पहले बता देते हमको।।
वही छीन लेते है मुस्कान चेहरे की
जिन्हें बता दिया जाए की तुम जरूरी हो।।
अगर आपको ऐसे ही ब्रेकअप और जुदाई शायरी पसंद है तो मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपकी जरूर फेवरेट रही होगी अगर यह पोस्ट आपने पूरी पड़ी है तो कौन सी ब्रेकअप शायरी आपको सबसे दिल के करीब लगी है हमें जरूर साझा कीजिए ताकि हम और ऐसी बेहतरीन पोस्ट लेकर आए हैं आप सभी के लिए और अगर आपका कोई मित्र या आपका सोशल मीडिया कोई फ्रेंड व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसे लोग हैं तो आप उन्हें यह हमारी पोस्ट शेयर कर सकते हैं ताकि उन लोगों की रिपोर्ट सहारा बन सके ।
नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके और भी breakup shayari in hindi पढ़ सकते हैं जो कि हमारे वेबसाइट के होम पेज है वहां पर हमने आपके लिए और भी बेहतरीन तू लाइन हिंदी शायरी का कलेक्शन तैयार किया गया है उम्मीद करते हैं कि आप जरुर पढ़ेंगे ।।
