Viral shayari in hindi
आज के सोशल मीडिया के दौर में Viral shayari in hindi हर कोई सर्च कर रहा है चाहे प्यार का इजहार हो दर्द का एहसास हो या zindagi की सच्चाई हो कुछ लोग ऐसी shayari हमेशा सर्च करते रहते हैं क्योंकि कुछ अल्फा जैसे ही होते हैं जो पढ़ते ही दिल को छू जाते हैं और देखते देखते ऐसे लोगों में viral हो जाते हैं यह वजह है कि आज लोग रोज viral and trending shayari पढ़ना पसंद करते हैं ।।
हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए Viral shayari लेकर आए हैं जो सबसे बेहतरीन Hindi viral shayari होगी जिन्हें आप whatsapp Status, Instagram caption, फेसबुक पोस्ट या अपने दोस्तों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं इन सभी शायरी में वह भावना और वह गहराई है जो एक व्यक्ति महसूस करता है ।।
Viral shayari in hindi
समय खराब है इसलिए मैं मौन हूं।
बाद में बताऊंगा मैं कौन हूं ।।
मुझे पसंद है वह लोग जो मुझे पसंद नहीं करते
कम से कम अपना होने का दिखावा तो नहीं करते ।।
मन भागता है तुम्हारे पीछे
तुम ठहर क्यों नहीं जाते मेरे भीतर ।।
पत्थर में एक ही कमी है कि वह पिघलता नहीं है
लेकिन यही उसकी खूबी है कि वह बदलता नहीं है ।।
हमारी गलतियों मशहूर है जमाने में
फिक्र वह करें जिनके गुना पर्दे में ।।
Viral shayari in hindi text
अभी वह मंजर दूर नहीं
जिसे सब को दिखाना है ।।
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लगा ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए ।।
हम वह हैं जो बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं ।।
जिंदगी ने एक बात तो सीख दी कि
हम हमेशा किसी के लिए खास नहीं रह सकते ।।
अपनों के ही साजिशों का हम शिकार हो गए जितना
दिल साफ रखा हमने उतने ही गुनहगार हो गए ।।
Social media viral shayari in hindi
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं मुमकिन
जिंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूं ।।
आंखों का पानी और दिल की कहानी
हर किसी को समझ में नही आती ।।
जब खोने की नौबत आती है ना
तभी पाने की कीमत समझ आती हैं ।।
जिस दौर से हम गुजरे हैं
तुम गुजरते तो गुजर जाते हैं ।।
मुझे तो सिर्फ तू चाहिए ना
तेरे जैसा ना तुझे बेहतर ।।
दुआ है हमारी तुम खुश रहो उनके साथ
जो तुम्हें मुझसे ज्यादा खुशियां दें ।।
जिंदगी को महसूस करो
सिर्फ जिओ मत ।।
Viral shayari in hindi attitude
खुशियां हर तरफ है इंसान है
कि बस देखा एक तरफ है ।।
तेरा बदल जाना कोई गम नहीं
अफसोस तो इस दिल के भरोसे पर है ।।
मिलकर भी चाहत अधूरी रही
वह मिलकर फिर से दूर हो गई ।।
जब वक्त ना बदले आप मन बदल ले ।।।
कितने मजबूर हैं हम भी इंस्टाग्राम के आगे ना
कमर हिलाना आता है रील बनाना आता है ।।
कुछ ही देर की खामोशी है फिर कानों में शोर आएगा
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा तो दौर आएगा ।।
दुनिया के रैन बसेरे में पता नहीं कितने दिन रहना है
जीत ले सबके दिलों को बस यही जीवन का कहना है ।।।
जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती उन्हें तजुर्बे बहुत देती हैं ।।।
viral shayari on zindagi
हंस कर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का ।।
हमने तन्हाई में जंजीर से बातें की है
अपनी सोई हुई तकदीर से बातें की है
तेरे दीदार की हमको क्या तमन्ना होगी
जिंदगी भर तेरी तस्वीर से बातें की है ।।
आत्मविश्वास का जादू है अद्भुत उड़ान बढ़ती है मन की चित्त
कठिनाई भी लगती है आसान जब मन में होता है विश्वास ।।
अगर आप भी ऐसी शायरी पढ़ना चाहते हो जो आपके दिल में जगह बना ले तो इस वायरस साड़ी के कलेक्शन के लिए हां बिल्कुल परफेक्ट है आपको इस पोस्ट की कौन सी लाइन सबसे अच्छी लगी आप हमें नीचे कमेंट करके शेयर कर सकते हैं और अगर आपकी कोई भी राय हो हमारी इस पोस्ट के लिए तो भी आप हमें भेज सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की अपनी पोस्ट में सुधार करें और एक सुविधाजनक और पाठक के अकॉर्डिंग इस पोस्ट को तैयार करें ।
अगर आप हिंदी शायरी पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप और भी वायरल शायरी हमारी वेबसाइट पर जाकर पर पसंद कर सकते हैं उन्हें पढ़ सकते हैं और उन्हें कॉपी कर सकते हैं जिसके लिए आपको यहां पर क्लिक करना होगा ।।
