breakup shayari
|

Breakup Shayari In Hindi

दोस्तों जब रिश्ता टूटता है तो उसका दर्द वही इंसान समझ सकता है जिसके साथ वह गुजरा है जिसके दिल पर वह चोट लगी है breakup shayari in hindi उन्हें टूटे हुए एहसास को एक आवाज है जो शब्दों के जरिए और उन्हें आंसू को समेट कर पेश करती है हमारी यह पोस्ट breakup shayari इन हिंदी आप सभी को समर्पित हैं जिसमें हमने रिश्ता टूटने पर जो होने वाली दर्द और चोट को अच्छे से सजाव कर शब्दों के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाने का काम किया है जो बातें कहना मुश्किल हो जाता है तब शायरी ही दिल के बोझ को हल्का कर सकती हैं ।

इस पोस्ट में आपको दिल को छू जाने वाली best breakup shayari हमने जोड़ी है जो अधूरी मोहब्बत बेवफाई और जब कोई छोड़ कर चला जाता है तो जुदाई के हर एहसास को बयां करती हैं यह सारी उन लोगों के लिए है जो खामोश है और बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन का नहीं पा रहे हैं या उनके पास शब्द नहीं है तो यह पोस्ट आपको शब्दों के माध्यम से सहारा बनेगी आप इन दर्द भरी ब्रेकअप शायरी को अपने व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाकर जाहिर कर सकते हैं बिना आप कहे कुछ शब्द आपका काम कर देंगे ।

Breakup Shayari In Hindi

Life mein meri galti bas yahi thi ki,

maine har kisi ko khud se zyada zaroori samjha

तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं वरना बहुत से चंद आए इस घर को सजाना के लिए।।

बड़ी मुस्किली में एक इंसान पर भरोसा किया था,

उसने भी साबित कर दियुआ की दुनिया भरोसे के लायक नहीं है।।

उसे पता था मुझे किस बात का दुख सबसे ज़्यादा होगा फिर भी उसने वही किया।

ख़ुद को ग़लत ठहरा कर कहानी से निकल गए हम।।

किरदार खूबसूरत है मेरा,

लोग छोड़ सकते है भूल नहीं सकते।।

Heart Touching Breakup Shayari

सबक था ज़िंदगी का मुझे लगा मोहब्बत है।।

मतलब से मिलने वाले, मिलने का मतलब क्या जाने।।

पतझड़ में ही रिश्तों की परख होती है,

बारिश में तो हर पता ही दिखता है।।

हक वही दिखाना चाहिए जहाँ

हमारे शब्दों और भावनाओ की कद्र हो।।

Breakup Shayari 2 line

इंसान का बर्ताव बताता है,

उसकी ज़िंदगाई म ए आपकी कितनी अहमियत है।।

मेरे बात करने या करने से उसे फ़र्क़ तक नहीं पड़ता

और कहता है में तुमसे प्यार करता हूँ।।

छोड़ दिया, तेरे इंतज़ार करना हमेशा के लिए,

जब रात गुज़र सकती है तो ज़िंदगी भी गुज़र जाएगी।।

Heart touching breakup shayari 2 line

बस कोशिश इतनी है अब की,

किसी से लगाव ना हो।।

भरोसा एक तोड़ता है, नफ़रत सबसे होने लगाती है।

अगर हिस्सा हूँ तेरा,

तो महसूस कर तकलीफ़ मेरी।।

क्या करोगे अब मेरे पास आ कर,

खो दिया तुमने मुझे बार बार आज़मा कर।।

बोझ बन जाने से,

याद बन जाना बेहतर है।।

Breakup Shayari copy paste

अब मैं ज़िद नहीं करती तुमसे,

अब मैं जानती हूँ मेरी अहमियत कम हो चुकी है।।

कुछ रिश्तों से आप लैड कर नहीं,

बल्कि थक कर जुड़ा होते है।

बड़ी तकलीफ़ देता है एक सवाल एक सवाल मेरे दिल को,

तेरे क़ाबिल नहीं थे तो पहले बता देते हमको।।

वही छीन लेते है मुस्कान चेहरे की

जिन्हें बता दिया जाए की तुम जरूरी हो।।

अगर आपको ऐसे ही ब्रेकअप और जुदाई शायरी पसंद है तो मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपकी जरूर फेवरेट रही होगी अगर यह पोस्ट आपने पूरी पड़ी है तो कौन सी ब्रेकअप शायरी आपको सबसे दिल के करीब लगी है हमें जरूर साझा कीजिए ताकि हम और ऐसी बेहतरीन पोस्ट लेकर आए हैं आप सभी के लिए और अगर आपका कोई मित्र या आपका सोशल मीडिया कोई फ्रेंड व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसे लोग हैं तो आप उन्हें यह हमारी पोस्ट शेयर कर सकते हैं ताकि उन लोगों की रिपोर्ट सहारा बन सके ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके और भी breakup shayari in hindi पढ़ सकते हैं जो कि हमारे वेबसाइट के होम पेज है वहां पर हमने आपके लिए और भी बेहतरीन तू लाइन हिंदी शायरी का कलेक्शन तैयार किया गया है उम्मीद करते हैं कि आप जरुर पढ़ेंगे ।।

Similar Posts

  • |

    Top 33+ Busy Shayari in Hindi | Waqt Aur Mohabbat Par Lines

    Busy shayari in hindi की बेहतरीन पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, मुझे उम्मीद है आप सभी को best ignore shayari search कर रहे है और ये पोस्ट आप सभी के लिए काम आएगी। हमने इस पोस्ट में बेस्ट बिजी शायरी इन हिंदी का कलेक्शन तैयार किया है।ये सभी शायरी हमारी द्वारा लिखी गई…

  • |

    Sad Shayari 2 Line in Hindi | Heart Touching Sad Shayari

    Sad Shayari 2 Line उन लोगों के लिए होती है जो कम शब्दों में अपने गहरे दर्द को बयां करना चाहते हैं। जब ज़िंदगी में कुछ बातें अधूरी रह जाती हैं और दिल भारी हो जाता है, तब दो लाइन की सैड शायरी उस एहसास को सच्चाई के साथ सामने रखती है। आज के समय में 2…

  • |

    Gf ko Manane Wali Shayari

    नमस्ते दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी गलती मान चुके हैं और अब अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाना चाहते हैं। कई बार छोटी-सी गलतफहमी या गुस्से की वजह से रिश्ता थोड़ा दूर हो जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हमेशा मनाने का रास्ता ढूंढ लेता है। ऐसे…

  • Best [ 199+ ] Hindi shayari In hindi 2026

    नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Hindi Shayari in Hindi में आप सभी का दिल से स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह Hindi Shayariकी पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी, क्योंकि इसे खास तौर पर शायरी पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इस पोस्ट में हमने Hindi Shayari Collection का एक बेहतरीन और यूनिक कलेक्शन…

  • Trust Shayari In Hindi 2026 – Best Bharosa aur Vishwas shayari

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Trust Shayari in Hindi पर आधारित है। भरोसा किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होता है। जब रिश्तों में trust होता है, तो दूरियाँ भी पास लगने लगती हैं, और जब भरोसा टूट जाता है, तो पास रहकर भी लोग दूर हो जाते हैं। इसी एहसास को शब्दों में उतारने के लिए…

  • |

    Bharosa Todne Wali Shayari

    नमस्ते दोस्तों! उम्मीद करता हूँ कि आप सभी बिल्कुल ठीक होंगे। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं 200+ भरोसा तोड़ने वाली शायरी (Bharosa Todne Wali Shayari), जो दिल को छू जाने वाली हैं और आपको अपने जज़्बात बयां करने में मदद करेंगी। ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जब भरोसा टूट जाता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *