Wasim Barelvi
|

All Time Famous shayari of Wasim Barelvi

दोस्तों हमारा पोस्ट all time famous shayari of wasim barelvi shayari in hindi . वसीम बरेलवी (पूरा नाम: ज़ाहिद हसन वसीम बरेलवी) आधुनिक उर्दू शायरी के उन चंद नामों में से एक हैं जिन्होंने अपनी नज़्मों और ग़ज़लों से दिलों को छू लिया। उनका जन्म 8 फ़रवरी 1940 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शायरी में इंसानियत, मोहब्बत, एहसास, और सच्चाई की गहराई झलकती है।

इनके द्वारा लिखी गई शायरी लोगों में उमंग और मोहब्बत को दिखाती है, जो की लोगों को उनके जज़बातों से जोड़ता है। उम्मीद है आप उन्हें जानते होंगे तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है। तो चलिए ज़्यादा देरी नहीं करते हुए इस पोस्ट को पढ़ते है।

all time famous Wasim Barelvi shayari

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

Meaning :  अपनी भावनाएँ जो चेहरे पर साफ़ दिखती हैं, उन्हें कैसे दबाया जाए ताकि सिर्फ़ वो रूप दिखे जो सामने वाला चाहता है।

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा,
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता।

Meaning: कोई दीपक जहाँ भी हो वहाँ उजाला फैलाएगा; किसी दीपक की सदा-के लिए ज़मीन या मकान नहीं होता।

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीन से ही नज़र आता है।

Meaning: आसमान पर ऊँचे होने वाले को अक्सर ये भूल आता है कि उसकी नींव धरती से जुड़ी है।

Wasim barelvi sad shayari

दुःख अपना अगर हम को बताना नहीं आता,
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता।

Meaning : अगर हम अपना दर्द जाहिर नहीं कर सकते, तो सामने वाला भी ये अनुमान नहीं लगा सकता कि हमारा हाल क्या है।

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं,
कि तुँ मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा।

Meaning : पाने की चाह में जो खोया है, वो इतना है कि मिल जाने पर भी मिलने का दुख होगा।

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए,
और मैं था कि सच बोलता रह गया।

Meaning : झूठ बोलने वाले बहुत हो गए हैं, और मैं रहा कि सच्चाई कहता रहा।

बहुत से ख़्वाब देखोगे तो आँखें तुम्हारा साथ देना छोड़ देंगी।

Meaning : जब बहुत सपने देखने लगोगे, तो आंखें थक जाएँगी और साथ देना छोड़ देंगी।

Main bolta gaya hoon, wo sunta raha khaamosh;
Aise bhi meri haar hui hai kabhi kabhi।

Meaning : मैं बोलता गया, सामने वाला चुप्पी साधे सुनता रहा; ऐसे भी मेरी हार हुई है कभी-कभी।

अपने अंदाज़ का अकेला था, इसलिए मैं बड़ा अकेला था।

Meaning: अपने ही अंदाज़ में अलग था, इसलिए बहुत अकेला रहा हूँ।

उसके होठों पे कुछ काँपता रह गया।

Meaning : उसके होंठों पर कुछ ऐसा था जो कंपन छोड़ गया, कुछ अव्यक्त सी अनुभूति।

मुझे ये जानते हुए काफ़ी ख़ुशी हो रही है की आप सभी को ये पोस्ट काफ़ी पसंद आया होगा। अगर अच्छा लगा हो ये पोस्ट इस पोस्ट आप सभी को हेल्प हुई हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर करे और कमेंट करके आप अपनी राय हमे साझा कर सकते है।

अगर आप और शायर की शायरी को एक्स्प्लोर करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जाके पढ़ सकते है। visit : shayarnama.com

Similar Posts

  • |

    Latest 130++ Love shayari for boyfriend  | Boyfriend Ke Liye Romantic Shayari

    नमस्कार दोस्तों आप सभी का शायर नाम में स्वागत है आज का हमारा पोस्ट Love shayari for boyfriend  है इसमें बेहतरीन अपनी खुद की लिखी हुई शायरी का कलेक्शन तैयार किया है मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह सारी बहुत पसंद आएगी। खेसारी प्यार को जाहिर करने का एक तरीका होता है जिससे…

  • Best 99+ Good morning shayari

    Nasmte doston आप सभी का हमारी साईट shayar nama पर स्वागत है, आज का हमारा पोस्ट Good Morning shayari in hindi पर है, हमारा दिल को छू जाने वाली मॉर्निंग शायरी का ये कलेक्शन आप सभी को जरूर पसंद आयेगा। सुबह की एक प्यारी सी शायरी ही हमारे पूरे दिन को अच्छा और प्यारा बना…

  • |

    Kharab Kismat Shayari In Hindi – 120 + खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

    दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि हम मेहनत करते हैं लेकिन हालात ऐसे होते हैं कि वह हमारा साथ नहीं दे पाती हैं या उसके जैसा परिणाम हमें नहीं मिलते हैं तो ऐसी तकलीफों की कहानी कहती है जिन्हें हम kharab Kismat खराब किस्मत कहते हैं इसलिए आप सभी के लिए हम kharab kismat shayari…

  • Maa shayari in hindi 2 line

    नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Maa Shayari in Hindi पर आधारित है। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, त्याग और प्यार समाया होता है। माँ के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी अधूरी लगती है। जब इंसान थक जाता है, टूट जाता है या अकेला महसूस करता है, तब माँ की एक दुआ…

  • Best [ 199+ ] Hindi shayari In hindi 2026

    नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Hindi Shayari in Hindi में आप सभी का दिल से स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह Hindi Shayariकी पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी, क्योंकि इसे खास तौर पर शायरी पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इस पोस्ट में हमने Hindi Shayari Collection का एक बेहतरीन और यूनिक कलेक्शन…

  • Best Mashoor Mirza Ghalib Shayari in Hindi (Updated 2026)

    Hello friends, how are you all, hope you are well, in today’s fresh and wonderful Article we have brought Mirza Ghalib Shayari evergreen poetry which will touch your heart, after reading which you will be able to relate yourself to these poems and also you must share it with your friends or on social media. Mirza Ghalib Shayari…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *