All Time Famous shayari of Wasim Barelvi
दोस्तों हमारा पोस्ट all time famous shayari of wasim barelvi shayari in hindi . वसीम बरेलवी (पूरा नाम: ज़ाहिद हसन वसीम बरेलवी) आधुनिक उर्दू शायरी के उन चंद नामों में से एक हैं जिन्होंने अपनी नज़्मों और ग़ज़लों से दिलों को छू लिया। उनका जन्म 8 फ़रवरी 1940 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शायरी में इंसानियत, मोहब्बत, एहसास, और सच्चाई की गहराई झलकती है।
इनके द्वारा लिखी गई शायरी लोगों में उमंग और मोहब्बत को दिखाती है, जो की लोगों को उनके जज़बातों से जोड़ता है। उम्मीद है आप उन्हें जानते होंगे तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है। तो चलिए ज़्यादा देरी नहीं करते हुए इस पोस्ट को पढ़ते है।
all time famous Wasim Barelvi shayari
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
Meaning : अपनी भावनाएँ जो चेहरे पर साफ़ दिखती हैं, उन्हें कैसे दबाया जाए ताकि सिर्फ़ वो रूप दिखे जो सामने वाला चाहता है।
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा,
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता।
Meaning: कोई दीपक जहाँ भी हो वहाँ उजाला फैलाएगा; किसी दीपक की सदा-के लिए ज़मीन या मकान नहीं होता।
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीन से ही नज़र आता है।
Meaning: आसमान पर ऊँचे होने वाले को अक्सर ये भूल आता है कि उसकी नींव धरती से जुड़ी है।
Wasim barelvi sad shayari
दुःख अपना अगर हम को बताना नहीं आता,
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता।
Meaning : अगर हम अपना दर्द जाहिर नहीं कर सकते, तो सामने वाला भी ये अनुमान नहीं लगा सकता कि हमारा हाल क्या है।
तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं,
कि तुँ मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा।
Meaning : पाने की चाह में जो खोया है, वो इतना है कि मिल जाने पर भी मिलने का दुख होगा।
झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए,
और मैं था कि सच बोलता रह गया।
Meaning : झूठ बोलने वाले बहुत हो गए हैं, और मैं रहा कि सच्चाई कहता रहा।
बहुत से ख़्वाब देखोगे तो आँखें तुम्हारा साथ देना छोड़ देंगी।
Meaning : जब बहुत सपने देखने लगोगे, तो आंखें थक जाएँगी और साथ देना छोड़ देंगी।
Main bolta gaya hoon, wo sunta raha khaamosh;
Aise bhi meri haar hui hai kabhi kabhi।
Meaning : मैं बोलता गया, सामने वाला चुप्पी साधे सुनता रहा; ऐसे भी मेरी हार हुई है कभी-कभी।
अपने अंदाज़ का अकेला था, इसलिए मैं बड़ा अकेला था।
Meaning: अपने ही अंदाज़ में अलग था, इसलिए बहुत अकेला रहा हूँ।
उसके होठों पे कुछ काँपता रह गया।
Meaning : उसके होंठों पर कुछ ऐसा था जो कंपन छोड़ गया, कुछ अव्यक्त सी अनुभूति।
मुझे ये जानते हुए काफ़ी ख़ुशी हो रही है की आप सभी को ये पोस्ट काफ़ी पसंद आया होगा। अगर अच्छा लगा हो ये पोस्ट इस पोस्ट आप सभी को हेल्प हुई हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर करे और कमेंट करके आप अपनी राय हमे साझा कर सकते है।
अगर आप और शायर की शायरी को एक्स्प्लोर करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जाके पढ़ सकते है। visit : shayarnama.com
